जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) चौमूँ के बांसा मंडल में ग्राम पंचायत वार शुक्रवार को विधायक (MLA) रामलाल शर्मा ने जनाक्रोश सभा (Janakrosh Sabha) की तेयारियों के तहत भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।
जनाक्रोश सभा (Janakrosh Sabha) की तेयारियों के तहत आज ग्राम पंचायत जैतपरा, अनन्तपुरा, मोरिजा, चीथवाड़ी, फतेहपुरा, कुशलपुरा, विजयसिंहपुरा और जाटावाली पंचायतो के 20 स्थानों पर कार्यकर्ता की मीटिंग ली एवं सभी कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि 20 जुन को चौमूं जनाक्रोश सभा मे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे और प्रदेश की निरंकुश, तानाशाह और तुष्टिकरण वाली गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें ।
जनाक्रोश सभा (Janakrosh Sabha) के लिए पहुँचे विधायक रामलाल शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
गौरतलब है कि 20 जून को विधायक रामलाल शर्मा का जन्मदिन भी है और 20 जून को जन्मदिन को बिना उत्साह के मनाने के बजाय कांग्रेस (Congress) सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जनाक्रोश सभा (Janakrosh Sabha) करके मनाने का निर्णय किया गया है। इस दौरान भाजपा देहात मंडल बांसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा साथ रहे।