उपखंड अधिकारी ने उपखंड क्षेत्र के 3 बड़े मंदिरों का किया निरीक्षण

Subdivision officer inspected 3 big temples of subdivision area
Subdivision officer inspected 3 big temples of subdivision area
  • राज्य सरकार द्वारा 7 सितम्बर से शर्तों / प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थलों को खोले जाने के निर्णय के चलते किया निरीक्षण.

चौमूं (जयपुर )। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) ने उपखंड क्षेत्र के 3 बड़े धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वीर हनुमान मंदिर, नांगल भरड़ा, सामोद पर्वत के महंत श्रीमद जगद्गुरु रामानन्दाचार्य अवधबिहारी देवाचार्य महाराज ने उन्हें वीर हनुमान का चित्र भेंट किया।

अभिषेक सुराना (IAS), उपखण्ड अधिकारी, चौमूं द्वारा हरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना सामोद के साथ क्षेत्र के तीन बड़े धार्मिक स्थलों महामाया मंदिर खोल सामोद, श्री मालेश्वर महादेव मंदिर व श्री वीर हनुमान मंदिर सामोद का निरीक्षण किया गया । इस दौरान मंदिरों के मंहतों व ट्रस्टीज व प्रबंध समिति के सदस्यों से मंदिरों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिला स्तर से मंदिर खोलने के आदेश होने की स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालन करने व पूजा स्थल के अन्दर व्यक्तियों की संख्या सीमित रखने, प्रत्येक व्यक्ति के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखने, प्राणियों एवं दशानार्थियों द्वारा चेहरे पर फेस कवर पहनना अनिवार्य करने, प्रवेश और निकास बिंदुओं और कॉमन स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड वॉश और सेनेटाईजर का समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा धार्मिक स्थल के परिसर एवं इसमें स्थापित की गई आम सुविधाओं और मानव सम्पर्क में आने वाले सभी बिन्दुओं जैसे फर्श, स्टील रेलिंग व दरवाजे के हैण्डल आदि को सेनेटाइज करने अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही परिसर में स्वच्छता व साफ-सफाई की समुचित बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।

इससे पूर्व सुबह उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (आईएएस) ने कृषि उपज मण्डी सचिव एवं नगरपालिका टीम के साथ फल सब्जी मण्डी चौमूं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फल सब्जी विक्रेताओं एवं खरीददारों को कोरोना महामारी के बचाव हेतु जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने हेतु हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान मास्क का उपयोग नही करने वाले विक्रेताओं एवं खरीददारों के चालान काटे गयें। साथ ही कृषि उपज मण्डी सचिव को फल सब्जी मण्डी प्रांगणन में निरन्तर साफ सफाई करने के निर्देश दिये गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *