जन आक्रोश यात्रा का दूसरा दिन: कांग्रेस राज में भूमाफियाओं द्वारा बन्दोल की खुर्द-बुर्द की गई भूमि को भाजपा राज आते ही पुनः सार्वजनिक जमीन दर्ज करवाएंगे-रामलाल शर्मा

चौमूँ विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) का रथ दूसरे दिन प्रातः 10 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हाड़ौता से शुरू होकर भोपावास, सामोद, महारकलां, कानपुरा, जाटावाली होते हुए गुजरा।
चौमूँ विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) का रथ दूसरे दिन प्रातः 10 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हाड़ौता से शुरू होकर भोपावास, सामोद, महारकलां, कानपुरा, जाटावाली होते हुए गुजरा।

जयपुर। चौमूँ विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) का रथ दूसरे दिन प्रातः 10 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हाड़ौता से शुरू होकर भोपावास, सामोद, महारकलां, कानपुरा, जाटावाली होते हुए गुजरा।

रथ यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) के साथ भाजपा (BJP) प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, जनाक्रोश यात्रा प्रभारी मंजू देवी शर्मा, प्रधान रामस्वरूप यादव, निवर्तमान फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ चल रहे थे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधायक रामलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में सार्वजनिक भूमि पर राज्य सरकार के अधिकारियों और इनके नेताओ की शह पर अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा है, उन्होंने सामोद बन्दोल स्थित सार्वजनिक प्याऊ की भूमि को खुर्दबुर्दकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही जो सार्वजनिक भूमि है उसे पुनः सार्वजनिक किया जाएगा।

उन्होंने साथ ही चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे ट्रांसफर का जिक्र करते हुए कहा कि आज कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना पैसों के यहां नौकरी नहीं कर सकता है, प्रदेश में पिछले 4 सालों में अपराध शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच चुका है आए दिन आपराधिक घटनाओं की खबरें समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित होती रहती है। प्रदेश में जंगलराज की स्थापना हो चुकी है, कानून का डर अपराधियों में नहीं रहा है।

इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर जनाक्रोश यात्रा प्रभारी मंजू देवी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बजरंग सोनी, निवर्तमान फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, प्रधान रामस्वरूप यादव, यात्रा प्रमुख आशीष दुसाद, हाड़ोता गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, भाजपा बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर शेरावत, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, सरपंच अनिल शेरावत, पहलाद सेरावत, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।