
जयपुर। भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यालय पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा द्वारा जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) राजस्थान (Rajasthan) के सभी जिलों और 200 विधानसभाओं में गांव, ढाणी व शहरों में चौपाल व नुक्कड, यात्रा एवं सभाओं के माध्यम से जनता की आवाज बनकर कांग्रेस (Congress) सरकार के चार वर्ष के कुशासन के बारे में आमजन भागीदारी निभा रहे है व सरकार के खिलाफ आक्रोश है।
राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान में चल रही कांग्रेस को जोड नही पाएगी। यह जन आक्रोश यात्रा सूक्ष्म स्तर पर चल रही है, जिसका लक्ष्य राजस्थान के 2 करोड लोगो तक पहुंचने का है। आज राजस्थान की इस दुर्दशा के लिए उत्तरदायी गहलोत सरकार है। दूसरी ओर नकली हिंदुत्व की बात करने वाले राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान में कांग्रेस जोडो की कृत्रिम यात्रा बनती जा रही है।


राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जिन जिलों से गुजर रही है सिर्फ वही पर नई सड़कें, बिजली व पानी का प्रबंध इत्यादि कार्य किए जा रहे है और बडे बडे मैदानों के समतल और अथाह सरकारी धन का दुरूपयोग कर सजाया जा रहा है, मेरा मुख्यमंत्री (Chief Minister) से प्रश्न है ये सारा पैसा कहां से आ रहा है। जहां से राहुल गांधी की यात्रा गुजर रही है उन जिलो क्षेत्रों की पूर्ति के लिए दूसरो जिलो की बिजली की आपूर्ति को रोक राहुल गांधी की यात्रा मार्ग में पडने वाले जिलों के स्थानों की पूर्ति की जा रही है।
राठौड ने कहा कि काग्रेंस के चुनाव घोषणा पत्र में बेरोज़गारों को रोजगार देने का वादा किया इन युवाओं को रोजगार देना तो दूर बल्कि आज लगभग 32 लाख बेरोजगार युवाओं को गहलोत सरकार से रोजगार की आश है तथा संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया वर्तमान में संविदाकर्मियों द्वारा नियमित करने को लेकर आंदोलन कर रहे है।
राठौड ने कहा कि आज राजस्थान में अपराध और अपराधी दोनों बेकाबू हो गए है, इसकी बानगी राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले में एक बेटी को अपने पिता की हत्या होने पर भरे बजार में जमीन पर सिर रखकर रोने को मजबूर हुए। सीकर वारदात के अपराधियों को तो पकडा गया इसकी मूल जड तक पहुंचने में काग्रेंस सरकार असफल है।
राठौड ने कहा कि राजस्थान की इस भष्ट सरकार को उखाड फेंकने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोंश यात्रा निकाल रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आक्रोश यात्रा शिकायत पेटिका मे लगभग 28 हजार शिकायते मात्र 2 दिनों में लोगों ने डाली है मात्र दो दिनों में इतनी शिकायतों का आना निश्चित रूप से दर्शताा है कि 2023 में भाजपा की तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनेगी।