
जयपुर। चौमूं के ग्राम मोरीजा स्थित बाग में सोमवार को चौमू विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस (All India Professional Congress) की प्रदेशाध्यक्ष रूक्ष्मणि कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) में रूक्ष्मणि कुमारी ने लोगों की जन समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रतिनिधि बद्री प्रसाद यादव एवं नारायण मंगावा ने ग्राम सिमारला जागीर से वाया सिंगोद कला स्थित मंगावो की ढाणी से ग्राम सरगोठ तक सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीण कैलाश अटल ने ग्राम उदयपुरिया निवासी सुनीता अटल को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ दिलवाने कि मांग, ग्राम उदयपुरिया निवासी अखिलेश नागर ने कृषि विभाग में अपनी अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने की मांग की, ग्राम पंचायत समरपुरा निवासी मोहन लाल जाट ने बोबासीया की ढाणी के हनुमान मंदिर में सोलर लाइट लगाने की मांग की,


ग्राम बलेखन के ग्रामीण शंकर लाल मीणा ने अपने परिवार के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट कि घटना एवं एवं sc-st मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग, विद्यार्थी विकास शर्मा ने अपना बेरोजगार भत्ता दिलवाने की मांग की, अमरपुरा निवासी गोपाल गोरा ने ग्राम पंचायत जगतपुरा में हुए गबन के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीण संजय सोकरिया ने श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति दिलवाने की मांग, चौमू निवासी बाबूलाल कुम्हार ने चौमू बाईपास के पास अवैध कमर्शियल कंपलेक्स कार्य को बंद करवाने की मांग की।
जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने रूक्ष्मणि कुमारी के इस कार्य की जमकर सराहना की। कार्यक्रम (Public Hearing Program) के दौरान अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रूक्ष्मणि कुमारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से संपर्क रखकर आप लोगों को राहत प्रधान करवाऊंगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सिंगोद कला के लोगों ने रूक्ष्मणि कुमारी को चुनरी उड़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक चौमू के पूर्व अध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, जिला पार्षद प्रतिनिधि बद्री प्रसाद यादव, गोविंदसहाय खंडेलवाल, रामेश्वर बराला, रविंद्र सिंह, महेश बागडा, नारायण मंगवा, बद्री मंगवा, नाथूराम, कैलाश, मदन सिंह, बंशीधर यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।