निर्वाचन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया प्रेरित

राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर में राजस्थान महिला नीति एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्त्वावधान में निर्वाचन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम (Election Awareness Program) आयोजित किया गया।
राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर में राजस्थान महिला नीति एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्त्वावधान में निर्वाचन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम (Election Awareness Program) आयोजित किया गया।

जयपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर में राजस्थान महिला नीति (Rajasthan Women’s Policy) एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब (Election Literacy Club) के तत्त्वावधान में निर्वाचन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम (Election Awareness Program) आयोजित किया गया।

चुनाव साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी डॉ.ममता शर्मा ने बताया कि प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन का कार्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सभी विद्यार्थी जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक है, वो विद्यार्थी वोटर हेल्पलाइन एप लॉगइन करके अथवा सम्बंधित बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। कार्यक्रम में स्वीप प्रोग्राम के बारे में जानकारी के साथ विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक (Election Awareness Program) रहने के लिए प्रेरित किया गया।

महिला नीति प्रभारी डॉ.सुलोचना शर्मा एवं डॉ. अनुपमा जौहरी, डॉ.सर्वदमन मिश्रा, डॉ. महेश मिश्रा तथा डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने भी छात्राओं को निर्वाचन साक्षरता एवं मतदाता जागरूकता के बारे में सम्बोधित किया।उपस्थित बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम कैसे जुड़वाना है और कौन सी प्रक्रिया अपनानी है, इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *