
जयपुर। चौमूं थाना क्षेत्र (Chomu Police Station) में एक आरोपी द्वारा कॉलेज छोड़ने के बहाने जयपुर ले जाकर पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) पीड़िता रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) श्रीमती वंदिता राणा ने बताया कि दिनांक 23.06.2022 को चौमू निवासी परिवादीया ने चौमूं थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.05.22 को लगभग 12 बजे कॉलेज के लिए घर से निकली थी। राकेश कुमार जिसे मैं जानती हूं। मुझे कॉलेज छोड़ने के लिए बोला व अपनी मोटरसाईकिल पर मुझे बिठा कर जयपुर की ओर ले जाने लगा। मैंने जब विरोध किया तो राकेश बुनकर ने मुझे डरा धमकाया व जयपुर ले जाकर एक होटल में मेरी सहमती के बिना मुझे डरा धमकाकर मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) किया। राकेश ने मुझसे बोला की मैने मेरी पत्नि से तलाक ले लिया है। मुझसे शादी करने का झांसा देकर व मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ मेरी इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म (Rape) किया, आदि। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट अनुसंधान प्रारम्भ किया।


सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिहं निर्वाण के निर्देशन में थानाधिकारी हेमराज मूंड के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने कल दिनांक 22-08 2022 को आरोपी राकेश कुमार वर्मा निवासी जाहोता पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर को डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को पी. सी. रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।