जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने किराये पर ली गई गाडी को लूटकर (Robbery) ले जाने के दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) आरोपियों से लूट (Robbery) की बोलेरो गाडी भी बरामद कर ली है। पुलिस पूछताछ में सामने आया की आरोपी गाडी से बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 11-01-2022 को दादिया जिला सीकर निवासी परिवादी विद्याधर ने चौमूं थाने पर एक रिपोर्ट दी कि मैं मेरे जानकार जगन सिहं ने मेरे को फोन कर दिनांक 10.01.2022 को करीब 5.30 पीएम बजे कहा कि उसके पडौसी राजू के रितेश्दार को जयपुर से लेकर आने के लिये आपकी गाड़ी चाहिये जिस पर मैं तैयार हो गया और मै, राजू व जगन तीनो मेरी गाडी से रात्रि करीब 10 बजे जयपुर (Jaipur) नींदड रोड पहुंचे।
जहा से राजू के जानकार को साथ लेकर रवाना होकर एनएच 52 पर चौमू के पास राधास्वामी बाग बराला अस्पताल के पास पहुंचे। जहा मैने पेशाब करने के लिये गाड़ी रोकी तो राजू का जानकार ड्राईवर सीट पर बैठ गया जिसको मैंने मना किया तो गाली गलौच की मेरे लात मारकर गिरा दिया और गाडी छीनकर (Robbery) भाग गये। फिर थोड़ी देर बाद मेरे पास जगन आया जिसने बताया कि मैंने तेरे को साथ लेने की कही तो मेरे साथ भी मारपीट कर मेरा मोबाईल छीनकर मुझे भी गाड़ी से पटककर गाडी लेकर भाग गये, जिस पर मामला दर्ज कर जांच हुरु की गई।
उन्होंने बताया कि चौमू थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा सूचना संकलित कर आरोपियों का पीछा कर रात्रि में ही दबीश देकर देर रात गुगारा रोड शराब के ठेके के पास से आरोपी राजेश निवासी गोठडा भुकरान थाना दादिया जिला सीकर (Sikar) व सुनील सांसी निवासी गांव जेरठी वार्ड नम्बर 07 थाना दादिया जिला सीकर को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की। जिन्हे तफ्तीश के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी पी. सी. रिमाण्ड पर चल रहे है जिनसे तफ्तीश जारी है।
लूटी (Robbery) हुई गाडी से करने वाले थे बड़ी वारदात:
थानाधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील सांसी के खिलाफ थाना कोतवाली जिला सीकर पर धोखाधड़ी से जमीन बेचने संबंधी प्रकरण दर्ज हैं, उक्त प्रकरण के प्रार्थी व गवाहान के साथ संगीन वारदात को अंजाम देने के लिये ही आरोपियों द्वारा षडयंत्र रचकर उक्त लुटी (Robbery) गई गाडी की नम्बर प्लेट तोडकर वारदात को अंजाम दिया जाना था लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस की सतर्कता से पकड़े गये व अपराधियों द्वारा बड़ी वारदात करने से रोक दिया गया।
यह भी सामने आया है कि उक्त आरोपी सुनील सांसी ने अपने खिलाफ सीकर कोतवाली में दर्ज प्रकरण के गवाह के घर में रात्रि के समय हमला करने के लिये घूसा था जिसमे वह न्यायालय से अग्रीम जमानत पर है तथा आरोपी राजू पहले से डकैती के प्रकरण मे चालानशुदा है। अपराधियो से गहनता से अनुसंधान जारी है।