पेट्रोल बम्ब (Petrol Bomb) फेंकने की घटना का पर्दाफाश

Petrol bomb throwing incident revealed
Petrol bomb throwing incident revealed
  • पुलिस ने दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के विराटनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम छीतोली में मकान के अंदर पेट्रोल बम (Petrol Bomb) फेंकने की घटना का पर्दाफाश करते हुए 2 मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया है।

विराटनगर थाने में 18 सितंबर 2020 को राकेश कुमार शर्मा पुत्र चौथमल शर्मा, निवासी बहरमपुर छीतोली, थाना विराटनगर, जिला जयपुर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 17 सितंबर 2020 की रात्रि को करीब 12 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने बीयर की बोतलों में पैट्रोल भरकर बोलतों के मुंह के कपडा बांधकर पैट्रोल बम्ब तैयार कर मकान के अन्दर फेंक कर फरार हो गये। जिस पर विराटनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश शुरू की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उक्त घटना को लेकर अज्ञात मुल्जिमों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्राम पंचायत छीतोली सरपंच शीशराम दायमा के नेतृत्व में आम जनता द्वारा ज्योति स्टोन केशर छीतोली के सामने अनिश्चित कालीन धरना जारी जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक, शंकर दत्त शर्मा (आई पी एस) ने बताया कि घटना की गंभीरता व आम जनता के आकोश के मध्यनजर ध्यान रखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण रामकुमार कस्वां के निर्देशन में सुरेन्द्र सिंह कृष्णियां, पुलिस उप अधीक्षक, शाहपुरा के सुपरविजन में राजेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना विराटनगर के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कुमार उन., रामरतन हैड कानि.,मुकेश कुमार कानि., अनिल सिंह कानि., सुरेश कुमार कानि., अशोक कुमार कानि., राकेश कुमार कानि., व अनिल कानि. की टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपियों की तलाश कर मुल्जिम राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजू पुत्र कैलाश चन्द, जाति जाट, उम्र 27, हाल निवासी थालोड की ढाणी, बुद्ध नगर ,थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर व रोहिताश पुत्र रावत लाल, जाति यादव, उम्र 23, हाल निवासी कुनेड, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया । पुलिस गिरफ्तार शुदा मुल्जिमों से एफआईआर में अंकित नामजद व अन्य मुल्जिमों के बारे में गहनता से अनुसंधान कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *