पीसीसी सचिव मोहन डागर के नेतृत्व में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती

  • जयंती पर जन आवाज संगोष्ठी की आयोजित.
  • वार्ड पंचगणों एवं गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
PCC Secretary Mohan Dagar celebrated the birth anniversary of former Prime Minister late Rajiv Gandhi
PCC Secretary Mohan Dagar celebrated the birth anniversary of former Prime Minister late Rajiv Gandhi

चौमूं (जयपुर)। आमेर तहसील के ग्राम राजावास पंचायत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजींव गांधी की 76 वीं जयंती के अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय वेबिनार में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियो ने भाग लेकर राष्ट्रीय अध्यक्षा मिनाक्षी नटराजन एवं एआईसीसी सचिव सचिन राव का राजींव गांधी के जीवन पर सम्बोधन सुना तथा जन आवाज संगोष्ठी आयोजित कर राजींव गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की । इसके बाद सभी ने राजींव गांधी की याद में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने क्षेत्र के वार्ड पंचगणों एवं गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

डागर ने जन आवाज संगोष्ठी के दौरान राजींव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी दूरदर्शी सोच के धनी थे। उन्होंने ही संवैधानिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया का आरंभ किया था एवं त्रि स्तरीय पंचायती राज के गठन के द्वारा लोगों के हाथ में सत्ता सौपने की पैरवी की थी। उनकी जंयती पर उनकी दूरगामी सोच को पूरा देश नमन करता हैं।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मिनाक्षी, रामसिंह मीणा, वार्डपंच सुमन देवी, कैलाश निठारवाल, महेश बुनकर, कमल किशोर बुनकर, सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह मीणा, शैतान मीणा, पप्पूलाल कुमावत, मनिष गुलिया, शिवराज, उदय, मनोज मीणा, अनिल मीणा, विनोद बुनकर, सुरज यादव, अमित सालोदिया, मन्नाराम घोस्लया, आदित्य वर्मा, मोहित सोंकरिया सहित पंचायती राज के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे :-

राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे- विजयवर्गीय

शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय ने बताया कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।

PCC Secretary Mohan Dagar celebrated the birth anniversary of former Prime Minister late Rajiv Gandhi

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन सैनी ने कहा कि स्व. राजीव गांधी युवाओं के लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग घंटों इंतज़ार किया करते थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जिसका असर देश के विकास में देखने को मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं के फ़ैसलों का नतीजा है।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, सेवादल लल्लूराम सैनी, शैलेंद्र चौधरी, लालाराम सेपट, मास्टर श्याम शर्मा, शायर सिंह तवर, चंद्रकला नागौरी, कैलाश बुटोलिया, शरत चन्द्र चौहान, मांगीलाल बलेसरा, राजेश यादव, कमल सिंह यादव, प्रकाश डागर, अर्जुन सौंकरिया, अजय जाटावत, शहजाद लोहानी, कालूराम खटीक, सत्यनारायण वर्मा, कल्याण तंवर, कैलाश उदयपुरिया, रामकिशोर सैनी, सूरज सैनी, अशोक यादव, संतोष धानका, ओपी सेठी, अशोक कुमावत, छोटी लाल जाट, श्रवण बांसा, अभिषेक मोरदिया व राकेश इंदौरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *