
जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (North) ) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर (Police Commissionerate Jaipur) में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अन्तर्गत जयपुर शहर में मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियाँ की जारी हैं। युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।
नशा करने वाले युवक भ्रमित होकर नशे के आदी हो जाते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य एवं परिवार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। नशा एक सामाजिक बुराई के रूप में तेजी से फैल रहा है। जयपुर (उत्तर) में नशे (De-addiction camp) की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।


इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर द्वितीय) धर्मेन्द्र सागर के निर्देशन में मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इण्डिया जयपुर के तत्वाधान में चन्द्र शेखर की बगीची, मदीना मस्जिद के पास, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर, जयपुर में नशा मुक्ति शिवर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया।
नशा मुक्ति शिविर (De-addiction camp) में नशा करने वाले युवकों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक भाग लेकर स्वैच्छा से नशा छोड़ने की प्रतिबद्धता जताते हुये शिविर में उपलब्ध नशा छोड़ने की युनानी एवं होम्योपैथिक दवाईयाँ प्राप्त की। ब्लड डोनेशन कैम्प में लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान भी किया गया। नशा करने वाले युवकों ने बड़ी संख्या में स्वैच्छिक नशाबंदी की ओर कदम बढ़ाते हुये जयपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान में अभूतपूर्व योगदान दिया।
कैम्प में MSS of india, SIO of India, जमात-ए-इस्लामी शास्त्री नगर जयपुर, हेल्पिंग हँड्स फाउंडेशन, रहमानी सोसायटी तथा बेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के सर्वश्री अब्दुल नासिर खान, डॉ. मुहम्मद हुसैन, इंजीनियर रमजान यूसुफ, जुनैद, इमरान, नासिर अली, नईम कुरैशी, रहबर रजा, इमाम नाजिश, अकरम जैदी व अली के अलावा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पुलिस थाना शास्त्री नगर से थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत उपस्थित रहे।