अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही: अवैध शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त

ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
  • अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार.
  • कब्जे से 29 अवैध देशी शराब की पेटी.
  • अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जब्त.
  • कुल 1392 पव्वे देशी शराब के जप्त.

जयपुर। ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को जप्त करते हुए कुल 1392 देशी शराब के पव्वे भी जप्त किए हैं। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।

जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा को अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। इस पर थानाधिकारी मय टीम के थाने से रवाना होकर सूचना अनुसार मीरापुर फार्म चौक नारेहडा रोड पर द्वारिकपुरा की तरफ पहुंचे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि द्वारिकपुरा की तरफ से आती हुई एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया तो पुलिस जाप्ता को देखकर बोलेरो गाडी से दो व्यक्ति निचे उतरकर बोलेरो गाडी को छोड़कर भागने लगे जिनको थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा पीछा कर जाप्ता की मदद से अभियुक्त को दबोचा गया। जिसका नाम पता तो अपना नाम बहादूर पुत्र रघुवीर निवासी टोरडा गुजरान थाना प्रागपुरा जिला जयपुर व मौके से भागने वाले व्यक्ति को नाम पूछा तो संदीप गुर्जर निवासी तालवा का होना बताया।

उन्होंने बताया कि बोलेरो गाडी को चैक किया गया तो बोलेरो के अन्दर 29 अवैध देशी शराब की पेटी प्रत्येक पेटी में 48-48 पव्वे, कुल 1392 पव्वे मिले। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त देशी शराब टोरडा शराब ठेके से महेश गुर्जर उर्फ इक्का से लेकर आना तथा महेश गुर्जर उर्फ इक्का के बताये अनुसार डालने ले जाना बताया ।

वाहन चालक अभियुक्त बहादूर द्वारा अवैध शराब (Illegal liquor) परिवहन करते पाया जाने से शराब व बोलेरो को मौके पर पर ही जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिंबद् किया गया। मौके से फरार साथी अभियुक्त की तलाश व अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *