Congress के पार्षदों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जाना चिंताजनक

Occupation of government land by Congress councillor is worrying
Occupation of government land by Congress councillor is worrying
  • भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  • किसानों की कर्ज माफी, युवाओं की भर्ती, जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, बिजली की दरों में वृद्धि, भूमाफियाओं द्वारा जमीनो पर कब्जा करने सहित अन्य मुद्दों पर बोले विधायक शर्मा.
  • सत्ता के मद में चूर रहने वाले नेताओं द्वारा नगरपालिका के प्रशासनिक तंत्र को कर लिया गया है हाईजैक.
  • चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से 21 लाख की राशि स्वीकृत.

जनता के दर्द और मरहम को समझ कर सरकार करें समस्याओं का समाधान-रामलाल शर्मा

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रदेश व स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर हमला किया है। विधायक शर्मा ने किसानों की कर्जमाफी, युवाओं की भर्ती, जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, बिजली की दरों में वृद्धि, भूमाफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्जा करने सहित अन्य मुद्दों पर प्रेस से वार्ता की। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Government) जिन मुद्दों के साथ सरकार में आई थी, पौने दो साल में उनमें से एक भी मुद्दे को पूरा नहीं किया।

कांग्रेस (Congress) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावो से पूर्व किसानों के संपूर्ण कर्जा माफी की बात कही थी, लेकिन इस सरकार ने अब तक वह वादा पूरा नहीं किया है। बेरोजगारी भत्ता नहीं देने से राजस्थान का युवा ठगा सा महसूस कर रहा हैं। सरकार युवाओं के लिए भर्ती भी नहीं निकाल रही है और निकाल भी रही है, तो वह कोर्टों में अटक रही है, कोर्टों से निकल जाती है, तो परीक्षा निरस्त कर दी जाती है और अगर परीक्षा करवाई भी जाती है, तो परिणाम पर भी युवा धांधली का आरोप लगा रहे हैं। इस सरकार में आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर भी युवा आरोप लगा रहे हैं, जोकि चिंताजनक है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

यूनिपोल व होर्डिंग के नाम पर चौमू शहर को विज्ञापन का केंद्र बना दिया गया: रामलाल शर्मा

पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया है। भामाशाह योजना बंद की गई, खाद्य सुरक्षा का पोर्टल बंद पड़ा है, आम आदमी इलाज व अनाज के लिए तरस रहा है। बिजली की सब्सिडी इस सरकार ने बंद कर दी। साथ ही बिजली के बिलों में अतिरिक्त चार्ज, फ्यूल चार्ज व सरचार्ज लगाकर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर दी है। लाखों रुपए की वीसीआर भरी जा रही है। आम जनता त्रस्त है।

विधायक शर्मा ने कहा कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में पिछले पौने दो साल में भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में आमदा है। प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराये जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। नगर पालिका क्षेत्र की गवारियों की मोरी में भी नगर पालिका द्वारा पहले अतिक्रमण मुक्त करवाई गई बेशकीमती जमीन पर भी कांग्रेस सरकार (Congress Government) आने के बाद दुबारा कब्जा करवाया गया और तारबंदी करवाई गई।

वार्ड नंबर 12 में भी कांग्रेस (Congress) के पार्षदों द्वारा सरकारी जमीन पर बदनियति से कब्जा किया जाना चिंताजनक है। सामोद बस स्टैंड पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया जाना, मोरीजा में 1025 बीघा सरकारी जमीन पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि व सत्ता के कार्यकर्ताओं द्वारा कब्जा किए जाने की घटना के बारे में एसडीएम, कलेक्टर व सरकार को भी अवगत कराए जाने के बाद भी बेदखली की कार्रवाई नहीं हुई है। नगर पालिका द्वारा यूनिपोल व होर्डिंग्स के नाम पर चौमूं शहर को विज्ञापन का केंद्र बना दिया गया। जेडीए, पीडब्ल्यूडी व कृषि विपणन बोर्ड की एनओसी के बिना होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई और बिना लोकेशन की चर्चा किए अनुमति जारी कर दी गई। इस प्रकरण में भी लाखों रुपए के भ्रष्टाचार की बू आमजन को आ रही है। यूनिपोल से दुर्घटना होने की संभावना है।

प्रशासन व डीएलबी डायरेक्टर को अवगत करवाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि चौमूं के वाशिंदे अगर अपने मकान व दुकान की रिपेयरिंग करवाता है, तो पहले तो सत्ता के मद में चूर रहने वाले नेता इन कार्यों को बंद करवाते हैं और फिर गुलामी करवाने के काम के साथ-साथ पैसे की वसूली करने के बाद काम को शुरू करने देते हैं। सत्ता के मद में चूर रहने वाले नेताओं द्वारा नगरपालिका के प्रशासनिक तंत्र को हाईजैक कर लिया गया है और मनमानी से गलत काम करवाने व भ्रष्टाचार करवाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार (Congress Government) के पौने दो साल में चौमूं में जेडीए द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है।

नगर पालिका क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास कार्यो के टेंडर करवाए गए थे, जो आज धरातल पर दिख रहे है। उसकी भी वाह वाही लूटने की कोशिश कांग्रेसी कर रहे हैं। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने चौमूं शहर के लिए पानी की योजना दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार (Congress Government) के स्थानीय नुमाइंदे ने बीसलपुर योजना व मेट्रो चलाने घोषणा की थी। लेकिन अभी तक पूरा नहीं करवा पाए। फिर भी वाह वाही लूटने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा योजना की वैन शहर में घूमकर असहाय व गरीब लोगों को भोजन खिलाने का काम करती थी। लेकिन सरकार ने अन्नपूर्णा को बंदकर इंदिरा रसोई योजना शुरू की, जो शहर में डंप हो गई है।

विधायक शर्मा ने कहा कि वक्त का पहिया घूमेगा, वक्त आएगा जनता भी इस सरकार की लाखों-करोड़ों की वीसीआर भरने को तैयार बैठी है। विधायक शर्मा ने कहा कि भगवान इनको सद्बुद्धि दे और जनता के दर्द और मरहम को समझकर सरकार समस्याओं का समाधान करें।

चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से 21 लाख की राशि स्वीकृत :-

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से 21 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

विधायक शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौमूं में वेंटिलेटर व आईसीयू के लिए 5 लाख रूपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,चीथवाड़ी में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 8 लाख रुपये व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंडा-भिंडा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु विधायक कोष में आरक्षित राशि में से स्वीकृत की गई है। उक्त कार्यों की कार्यकारी एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम को बनाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *