निर्भया स्क्वॉड़ ने किया विशेष अभियान “आवाज” का आगाज

Nirbhaya Squad launches special campaign "Awaaz"
निर्भया स्क्वॉड़ (Nirbhaya Squad) ने किया विशेष अभियान “आवाज” का आगाज

जयपुर । पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड (Nirbhaya Squad) टीम ने विशेष अभियान “आवाज” (Awaaz) का आगाज किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड (Nirbhaya Squad) टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति सजग करने के साथ ही बालकों व युवाओं में महिला सुरक्षा एवं सम्मान भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान “आवाज” (Awaaz) की शुरूआत की है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि ‘आवाज” के तहत जयपुर कमिश्नरेट के लूणियावास इलाके में “अपनी बात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माध्यम से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध इन अपराधों के दुष्परिणाम एवं महिलाओं के अधिकारों से संबंधित बने कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता व युवाओं को नारी के सम्मान के महत्व को समझाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नारी को शक्तिशाली बनाना है। नारी का सम्मान हो इसके लिये निर्भया टीम ने ईट-भट्टों पर काम करने वाली एवं गृहिणी महिलाओं को जागरूक किया।


निर्भया स्क्वॉड (Nirbhaya Squad) टीम ने महिला अधिकारों से संबंधित कानूनों के बारे में पट्टिकाओं के माध्यम से संदेश दिया। निर्भया स्क्वॉड टीम इस कार्यक्रम के तहत आम महिलाओं से मिलकर उन्हें प्रेरित कर रही है कि यदि आपके साथ कोई भी अपराध हो तो डरें नहीं, अपनी आवाज उठाये। किसी भी प्रकार के अपराध को सहन नहीं करें। बिना डरें पुलिस को अपनी बात कहे। कोई भी परेशानी हो तो महिला हेल्पलाईन नं० 1090 पर सूचित करें इसमें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *