- कालाडेरा मंडल की बैठक हुई संपन्न.
चौमूं। रावण गेट स्थित विधायक कार्यालय पर भाजपा कालाडेरा मंडल की बैठक जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने की। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों (Officials) का सम्मान किया गया और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों (Officials) व सदस्यों को पार्टी की रीति नीति पर चलने को कहा और पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का पर फोकस किया।
कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कही जिससे कि पार्टी को मजबूती मिल सके। बैठक में चौमूं विधानसभा प्रभारी रामावतार अग्रवाल, उपाध्यक्ष गणपत लाल निठारवाल, रामस्वरूप यादव, ललिताशर्मा, महावीर सिंह शेखावत, बाबूलाल यादव, ओम प्रकाश जांगिड़, नंदलाल कुमावत, महामंत्री रिशपाल कुमावत, रामस्वरूप वर्मा, मुकेश राव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य छोटूराम यादव, कमला चौधरी, मोहन लाल यादव, पहलवान चौपड़ा, सुरेश चंद शर्मा, सतपाल मीणा लालचंद यादव, लालाराम दूत, मुकेश कुमार पतालिया, मुकेश शास्त्री, सुरेश पुरी गोस्वामी, लालचंद बुनकर, नारायण लाल कुमावत, सुल्तान राम बुनकर, मोहन लाल बुनकर, जय प्रकाश चौधरी, कैलाश चंद कुमावत, मुकेश चोपड़ा, सुरेश चंद शर्मा, कैलाश चंद यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।