यातायात प्रबंधंन पर हुई बैठक: जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक, नॉर्दन रिंग रोड के लिए भूमि अवाप्ति के लिए 20 दिसंबर तक अधिसूचना जारी करे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण -जिला कलक्टर

जयपुर में यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला कलक्टर (District Collector) प्रकाश राजपुरोहित ने कई अहम निर्देश दिये हैं।
जयपुर में यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला कलक्टर (District Collector) प्रकाश राजपुरोहित ने कई अहम निर्देश दिये हैं।

जयपुर। सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार (District Collectorate) में यातायात प्रबंधंन (Traffic Management) से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जयपुर में यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला कलक्टर (District Collector) प्रकाश राजपुरोहित ने कई अहम निर्देश दिये हैं। राजपुरोहित ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को 20 दिसंबर तक नॉर्दन रिंग रोड के लिए भूमि अवाप्ति की अधिसूचना जारी करने निर्देशित किया।

उन्होंने 200 फिट बाइपास से 14 नबंर पुलिया तक सड़क और सर्विस लेन की नवीनीकरण करने के निर्देश दिये हैं। कलक्टर (District Collector) ने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, वे स्वयं 15 दिसंबर से प्रत्येक 15 दिन में मौके पर जाकर कार्य प्रगति की जांच करेंगे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कलक्टर (District Collector) ने एनएचएआई के अधिकारियों को 200 फिट अजमेर रोड चौराहों पर यातायात का दबाव कम करने के लिए फ्लाइ ओवर और अंडरपास बनाने के प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई जिस पर कलक्टर (District Collector) ने कहा कि अतिक्रमण वाले इलाकों में पहले समझाइश की जाए और फिर एक सप्ताह पूर्व सूचना देकर सभी संबंधित विभागों का संयुक्त दस्ता अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान के तहत कार्रवाई को अंजाम दे।

बैठक में 14 नंबर पुलिया सीकर रोड पर अंडर पास बनाने, ब्लैक स्पॉट्स के निवारण, स्पीड लिमिट साइनेज बोर्ड लगाने, महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा की गई, साथ ही इंटिग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डेटाबेस की समीक्षा की गई और iRAD का लाइव डेमो भी देखा गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र सहित यातायात पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA), परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *