ब्लाईंड मर्डर: अवैध संबंधों के शक व दहेज की मांग को लेकर हत्या, बैडशीट में लपेटकर फेंकी लाश

अवैध संबंधों के शक व दहेज की मांग को लेकर हत्या (Murder)
अवैध संबंधों के शक व दहेज की मांग को लेकर हत्या (Murder) के मामले में पति व ससुर गिरफ्तार
  • अज्ञात महिला के ब्लाईंड मर्डर का 48 घन्टे में खुलासा.
  • मृतका के परिजनो व अन्य रिश्तेदारों को किया गुमराह.
  • पति व ससुर गिरफ्तार.
  • दहेज में पांच लाख रुपये व गाडी की मांग.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के पनियाला पुलिस ने थाना क्षेत्र के NH8 सोतानाला पुलिया के बगल में एक अज्ञात महिला की लाश बेडशीट में लिपटी हुई मिलने के मामले का 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अवैध संबंधों के शक व दहेज की मांग को लेकर की गई हत्या (Murder) मामले में मृतका के पति व ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 15.11.2020 को ईलाका थाना पनियाला में एनएच-8 सोतानाला पुलिया के बगल में एक अज्ञात महिला उम्र करीब 23 साल की लाश बैडशीट में लिपटी हुई मिली। मृतका के शरीर पर ठोढी के नीचे चोट का निशान व गले पर फांसी का फन्दा लगाने के लिगेचर मार्क बने हुये थे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि मौके के हालात व निरीक्षण लाश से अज्ञात महिला की अज्ञात लोगो द्वारा अन्य स्थान पर हत्या (Murder) कर सबूत नष्ट करने के आशय से शव को बैडशीट में लपेटकर सोतानाला पुलिया के पास पटक कर जाने का मामला पाया जाने पर मृतका की शिनाख्तगी हेतु निम्स अस्पताल चन्दवाजी के डी-फ्रीज में सुरक्षित रखवाया गया।

पति ने कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज:

उन्होंने बताया कि गठित टीमों द्वारा अज्ञात मृतका के शव के फोटोग्राफस सोशल मिडिया के माध्यम से विभिन्न व्हाटसऐप ग्रुप पर भेजे गये व हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो व टॉल प्लाजा की फुटेज चैक की गई। पुलिस थाना मॉडल टाउन जिला रेवाडी पर दिनांक 15.11.2020 की सांय को आशीष पुत्र लक्ष्मण जाति यादव निवासी मकान न. 04 सोमानी कॉलेज के सामने गढी बोलनी रोड रेवाडी द्वारा अपनी पत्नी पूजा यादव को दिनांक 15.11.2020 से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज होना ज्ञात हुआ।

जिस पर घटना दिनांक 15.11.2020 की रात्री को ही पुलिस थाना मॉडल टाउन जिला रेवाडी पहुँचकर गुमशुदा पूजा यादव के परिजनों माँ सुनिता देवी व चाचा सतवीर से सम्पर्क कर अज्ञात मृतका के फोटो दिखाये गये तो दोनो ने मृतका को पहचान कर अपनी पुत्री पूजा पत्नी आशीष के रूप में शिनाख्त हुई।

दहेज में पांच लाख रुपये व गाडी की मांग:

उन्होंने बताया कि मृतका के चाचा सतवीर पुत्र रामकुवार जाति यादव निवासी ऊंचा माजरा थाना पटौदी ने दिनांक 16.11.2020 को लिखित रिपोर्ट पेश की कि पूजा की शादी 2017 में आशीष के साथ की थी। शादी के समय ही पूजा के पति आशीष, ससुर लक्ष्मण, सास सन्तोष, ननद उषा व ननदोई हरकेश ने दहेज स्वरूप पॉच लाख रूपये व गाडी की मांग कर विवाद कर दिया था ।

उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन पूजा का हमारे पास फोन आया था तब पूजा उसके पति, सास-ससुर व ननद-ननदोई द्वारा उसे जान से मारने की योजना बनाने की बात बताई थी । परन्तु बाद में फोन कट गया व हमने वापस फोन किया तो फोन नहीं मिला। जिसके बाद दिनांक 15.11.2020 की सुबह आशीष का हमारे पास फोन आया जिसने बताया कि पूजा घर से गायब है जो रात को बिना बताये कही चली गई। इस पर दिनभर हमने पूजा की तलाश की तो रात को 09.00 बजे करीब हमें व्हाटसएप से जानकारी मिली कि पूजा की लाश सोतानाला पुलिया पर मिली । पुलिस ने मामला पंजिबद्ध कर जांच शुरू की ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रकरण में अनुसंधान से उपलब्ध साक्ष्य एवं आ–सूचना संकलन से प्रथम द्रष्टया ससुराल पक्ष द्धारा ही मृतका पूजा की हत्या (Murder) कर शव को सोतानाला पुलिया के पास डाल कर जाने के साक्ष्य आने पर वाछित आरोपीगण मृतका के पति आशीष उर्फ मोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति यादव उम्र 26 साल व ससुर लक्ष्मण सिंह पुत्र चुन्नीलाल जाति यादव उम्र 60 साल निवासी गण भडंगी थाना नाहड हाल मकान न. 04 सोमानी कॉलेज के सामने गढी बोलनी रोड रेवाडी थाना मॉडल टाउन जिला रेवाडी को घटना के 48 घन्टे में ही दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई ।

हत्या (Murder) कर मृतका के परिजनो व अन्य रिश्तेदारों को किया गुमराह:

उन्होंने बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष से पाँच लाख रूपये की लेनदेन को लेकर विवाद होने व मृतका के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने के शक के कारण दिनांक 14.11.2020 को दीपावली पूजन के पश्चात गला दबाकर हत्या (Murder) करना व पुलिस में पकड़े जाने के डर से तथा सबूत नष्ट करने के आशय से मृतका के शव को बैडशीट में लपेटकर गाड़ी में रखकर सोतानाला पुलिया के पास पटक कर जाना व बाद में मृतका के परिजनो व अन्य रिश्तेदारों को गुमराह करने के आशय से मृतका को बिना बताये घर से कही चले जाने की बात बताकर पुलिस थाना मॉडल टाउन जिला रेवाडी पर मृतका के गुम होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराना स्वीकार किया ।

पुलिस ने मृतका के पति व ससुर दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण की घटना एव सहअभियुक्तों के संबंध में गहनता से जांच शुरू कर दी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *