जयपुर। विश्व यादव परिषद राजस्थान (Vishwa Yadav Parishad, Rajasthan) के तत्वाधान में रविवार 18 सितंबर 2022 को चौमूं के ग्राम कालाडेरा में आयोजित होने वाले यादव समाज के महासम्मेलन (Mahasammelan of Yadav Samaj) को लेकर चौमूं के जयपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता (Press Conference) आयोजित हुई।
प्रेस वार्ता को विश्व यादव परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव यादव ने बताया कि समाज के महासम्मेलन (Mahasammelan of Yadav Samaj) में देशभर से 5000 से भी अधिक समाज बंधु हिस्सा लेंगे। महासम्मेलन के लिए संगठन के सभी जिला एवं तहसील पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर समाज बंधुओं को पीले चावल वितरित कर महासम्मेलन (Mahasammelan) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने बताया कि महासम्मेलन (Mahasammelan of Yadav Samaj) में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव शामिल होंगे। इसके साथ ही समाज के सभी वर्तमान व पूर्व मंत्री, पूर्व व वर्तमान विधायक, पूर्व व वर्तमान प्रधान, डॉक्टर, सभी जन प्रतिनिधि, राजकीय प्रशासनिक अधिकारी व सभी समाज के संगठनो के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया महासम्मेलन (Mahasammelan of Yadav Samaj) में शिक्षा व स्वरोजगार को बढ़ावा देने, राजनैतिक एकता के साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव में जीते, खेल, राजकीय सेवा मे चयनित, अच्छे अंको से उर्त्तीण व किसी भी क्षेत्र में नाम रोशन करने वालो का सम्मान किया जायेगा। यादव समाज के पदाधिकारियों एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता सुरेश कुमार यादव, युवा अध्यक्ष फुलेरा ओमप्रकाश यादव भी मौजूद रहे।