
जयपुर। आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) डॉ. जोगाराम के निर्देशन में अवैध शराब (liquor) के निर्माण व भंडारण के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल (Anti-excise team) की ओर से अवैध शराब (liquor) के निर्माण व भंडारण के विरुद्ध लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई।
आबकारी निरोधक दल (Anti-excise team) के विजय जोशी के नेतृत्व में गिर्वा क्षेत्र के डाकन कोटडा, छोटिया मगरा क्षेत्र में दबिश दी गई। यहां पर अवैध रुप से हथकढ़ शराब (illegal handcuffed liquor) बनाने की भट्टियां नष्ट की गई। दल ने 59 प्लास्टिक ड्रमो में भरा करीब तीन हजार लीटर वाश मौके पर ही नष्ट किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए

AD
सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन (अतिरिक्त प्रभार आबकारी निरोधक दल उदयपुर) के साथ गिर्वा व उदयपुर शहर का आबकारी जाब्ता इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहा।