
जयपुर। ग्रामीण के सामोद थाना क्षेत्र (Samod Police Station) में पति द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।
जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि थाना सामोद थाने 14.09.2022 बगधारी थाना सेवर जिला भरतपुर (Bhartpur) निवासी परिवादिया लक्ष्मी देवी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री सुरेखा की शादी मोरीजा निवासी लालचन्द शर्मा के साथ दिनांक 21.04.2022 को चौमूं में की थी। शादी में पूरा खर्चा लालचन्द ने ही उठाया था। शादी के बाद लालचन्द सुरेखा को 15-20 दिन तक ठीक रखा। उसके बाद लालचन्द सुरेखा के साथ झगडा करने लग गया। सुरेखा 3-4 माह की गर्भवति थी जिसकी दिनांक 13.09.2022 को उसके पति लालचन्द ने बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी, आदि। इस पर हत्या (Murder) का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


उन्होंने बताया कि सामोद थानाधिकारी पूजा पूनियां के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्या (Murder) के मामले में आरोपी पति लालचन्द निवासी मोरीजा थाना सामोद जिला जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया जहां से अभियुक्त को दो दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है।