जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस (Adarsh Nagar police station) ने हनी ट्रेप (Honey Trap) मामले में मुख्य आरोपी पति पत्नि को गिरफ्तार किया है। दोनों पति पत्नि करीब 8 माह से फरार चल रहे थे। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) जयपुर पूर्व डॉ० राजीव पचार ने बताया कि करीबन 8 माह पहले आरोपीयों द्वारा परिवादी को फ्लेट खरीदने के बहाने घर पर बुलाकर अपने पति व अन्य दोस्तो के साथ मिलकर मारपीट करके एवं केस में फंसाने की धमकी देकर उसके मोबाईल फोन के माध्यम से 9 लाख रू अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये तथा 25 हजार रू एटीएम कार्ड से निकाल लिए, आदि। इस पुलिस थाने में प्रकरण (Honey Trap) दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
आदर्श नगर थानाधिकारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के मेरठ यूपी मे स्थित बैंक खाते को फ्रीज करवाया गया। परिवादी के मोबाईल फोन से ऑन लाईन ट्रांसफर किये गये 9 लाख रू को होल्ड करवाया गया। तकनीकी सहायता व सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपीगणो की तलाश शुरू की गई। अपराध (Honey Trap) मे संलिप्त आरोपी अमन गोडीवाल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी गौरव शर्मा व श्रीमति डोली गहलोत उर्फ सिद्धी शर्मा अपने अपने सभी मोबाईल नम्बर बन्द कर दिये।
टीम को मुख्य आरोपी पति पत्नि गौरव शर्मा व श्रीमति डोली गहलोत उर्फ सिद्धी शर्मा का दिल्ली में किराये का कमरा लेकर रहना ज्ञात होने पर टीम द्वारा उक्त दोनो को दिल्ली से दस्तयाब कर प्रकरण मे आरोपी गौरव शर्मा जिला मेरठ यूपी हाल किरायेदार म०न० ए 2 बी तनेजा ब्लॉक पुलिस थाना आदर्श नगर जयपुर पूर्व हाल किराये म0न0 बी 63 बी अपर ग्राउण्ड फलोर पंचशील विहार पुलिस थाना मालवीय नगर दिल्ली दक्षिण व डोली गहलोत उर्फ सिद्धी शर्मा को गिरफतार किया गया। उक्त दोनो से प्रकरण (Honey Trap) में अनुसंधान जारी है।