महिला को चाकू दिखाकर गहने उतरवाए: चाकू दिखाकर गहने उतरवाने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद

सिंधी कैम्प थाना पुलिस (Sindhi Camp Police Station) ने महिला को चाकू (Knife) दिखाकर गहने उतरवाने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
सिंधी कैम्प थाना पुलिस (Sindhi Camp Police Station) ने महिला को चाकू (Knife) दिखाकर गहने उतरवाने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस (Sindhi Camp Police Station) ने महिला को चाकू (Knife) दिखाकर गहने उतरवाने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल गैंग (Gang) के अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस (Police) ने महिला से उद्दापित किया गया माल तथा वारदात में प्रयुक्त चाकू व अन्य वारदातों का भी माल बरामद कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 20.02.2022 को परिवादिया ने पुलिस थाना सिंधी कैम्प पर उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि एक लडका खासा कोठी पुलिया के पास उसको चाकू (Knife) दिखाकर कान के गोल्ड के टॉप्स और बैंग व मोबाईल फोन लेकर भाग गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस पर थानाधिकारी गुन्जन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के कैमरे देखे गए। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तकनीकी तथा परम्परागत कौशल का उपयोग करते हुए वारदात में शामिल मल्ज़िमानों ईशांत निवासी निगम सुलतानपुरी उतर पश्चिम दिल्ली हाल अशोक नगर थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, समीर निवासी कल्याण जी का रास्ता पुरोहितों का चौक पुलिस थाना कोतवाली जिला जयपुर, प्रतीक निवासी शास्त्री नगर थाना भटटा बस्ती शास्त्री नगर जयपुर व दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया गया। चोरी का सामान खरीदने वाले मुल्जिम को भी गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन का आदी होने के कारण कम उम्र से ही छोटी-मोटी चोरियों करने लग गए। इन्हीं आदतों के कारण घरों से चार्जिग पर लगे मोबाईल चोरी कर लेना, कुछ पूछने के बहाने घरों में घुसना और बातों में लगाकर मूल्यवान वस्तुऐं, गहने आदि चुराने लगे। ये आरोपी ज्यादातर बिहार, बंगाल, उतरप्रदेश के रहने वाले मजदूर वर्ग को निशाना बनाते थे। कम उम्र के कारण कई बार लोगों ने पकड़े जाने पर छोड़ भी दिया।

आरोपी द्वारा अधिकतर वारदाते पुलिस थाना भट्टा बस्ती एवं शास्त्रीनगर तथा आसपास करना बताया गया है। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर भीडभाड वाले स्थानों एवं मेले, जुलूस वगैराह में जेबतराशना तथा मोबाईल निकालना बताया गया है। आरोपियों द्वारा खाटूश्यामजी मेले में यात्रियों के मोबाईल चोरी किए गए है। जो इनके कब्जे से जब्त किए गए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *