लठ के बल पर कब्जा करने आये बदमाश: दो ट्रेक्टर समेत अन्य सामान जब्त, अवैध रूप से करने आये थे कब्जा

चौमूं थाना पुलिस ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने आये पांच बदमाशों (Miscreants) को गिरफ्तार किया है।
चौमूं थाना पुलिस ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने आये पांच बदमाशों (Miscreants) को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने आये पांच बदमाशों (Miscreants) को गिरफ्तार किया है। पुलिस बदमाशों (Miscreants) के कब्जे (Capture) से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के सामान व दो ट्रेक्टर जब्त किये है। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (West)) ऋचा तौमर ने बताया कि आज दिनांक 29-01-2022 को थाना चौमू को टेलिफोन से इत्तला मिली कि अंजनी माता मंन्दिर के सामने कस्बा चौमूं मे मालियों की जमीन पर काफी संख्या में लोग अवैध रूप से कब्जा करने आये हैं, आदि। सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण के निर्देशन में थानाधिकारी हेमराज मय जाप्ता व चेतक 56 जाप्ता मौके पर पहुंचे। जंहा काफी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठी हो रही थी व जमीन पर अवैध रूप से कब्जे की कार्यवाही चल रही थी। जंहा पर पास मे फसल भी बो रखी थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस जाप्ता को देख करीब 25-30 महिला पुरुष मौके से फरार हो गये व पाचं पुरुष वंही (Miscreants) खडे रहे जिनसे जमीन पर इस तरह कब्जा करने बाबत पूछा तो बताया कि यह जमीन रमेश शर्मा व रोशन लाल सैनी ने खरीदी है लेकिन कब्जा बेचने वाले का न होकर बेचने वाले के भाई बंधों का है जो हम लठ के बल पर लेंगे क्योंकि राजी खुशी यह जमीन खाली नहीं कर रहे है तथा ना ही बेच रहे है। जिनसे जमीन का विधिक प्रक्रिया से कब्जा लेने बाबत कहा तो कहा कि कानूनी तरीके से कोई कब्जा होता है क्या हम तो बाहुबल से ही कब्जा लेंगे। जिनको समझाया तो समझाईस का कोई असर नहीं हुआ व ना ही जमीन का मौके पर कोई कागजात होना बताया।

इसी दौरान पास में ही स्थित मकान में दुबकी कुछ महिलायें जोर-जोर से आवाज लगाने लगी की जो ये लोग कब्जा कर रहे है। वह हमारी कब्जा काश्त की है जिस पर ये लोग अवैध रूप से कब्जा करने आये है। हम लोगो ने मना किया तो लठ के बल पर हमें डरा दिया व जान से मारने की धमकी दी तथा अभी हमारे पुरुष भी आज घर पर नहीं है।

उक्त पांचो शक्सो (Miscreants) को पुनः समझाया तो भी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने पर आमदा रहे जिनका उक्त कृत्य धारा 151 सीआरपीसी की नौयत मे आना पाया जाने पर संज्ञेय अपराध को रोकने के लिये अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने आये पांचो बदमाशों (Miscreants) रोहित सैनी निवासी गांव मोरीजा थाना सामोद जिला जयपुर, जितेन्द्र सैनी निवासी गिरनो की ढाणी मोरीजा थाना सामोद जिला जयपुर, अशोक कुमार जाट निवासी अमरपुरा थाना सामोद जिला जयपुर, सुरेश कुमार निवासी गिरनो की ढाणी मोरीजा थाना सामोद जिला जयपुर व रोशन लाल निवासी गिरनो की ढाणी मोरीजा थाना सामोद जिला जयपुर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

भागे गये व्यक्तियो महिला व पुरुषों का काफी पीछा किया गया लेकिन खेत खलियान व फसली एरिया होने के कारण भागने में सफल रहे जिनके बारे मे गैरसायल रोशन लाल सैनी से पूछा गया तो बताया कि उक्त भागने वाले कुछ महिला पुरूष चौकटी से लाये गये मजदूर थे व कुछ हमारे आदमी थे।

बदमाशों (Miscreants) के कब्जे से तार, सीमेन्ट के पोल, लोहे के पाईप, टिन की चदर को बतौर वजह सबूत व दो ट्रेक्टरो को मौके से किया जब्त:

पुलिस ने बदमाशों (Miscreants) के कब्जे से मौके पर जमीन पर कब्जा करने में काम में लिया जा रहा सामान तार, सीमेन्ट के पोल, लोहे के पाईप, टिन की चदर को बतौर वजह सबुत व दो ट्रेक्टरो को मौके से जब्त किया गया व दूसरे पक्ष द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज की कार्यवाही की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *