जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने कॉलेज में डमी छात्र (Dummy Student) के रूप में परीक्षा देते हुए एक को गिरफ़्तार किया है। डमी छात्र अपने साथी की जगह बी. ए. द्वितीय वर्ष के हिन्दी साहित्य प्रथम की परीक्षा दे रहा था। पुलिस (Police) ने आरोपी को आज न्यायालय के पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
थानाधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि दिनांक 06-06-2022 को परीक्षा केन्द्र अधीक्षक टारगेट महाविद्यालय परिवादी विजेन्द्र ने थाने में मामला दर्ज कराया कि दिनांक 06.06.2022 को शाम की पारी 3.00 से 4.30 पी. एम. में हिन्दी साहित्य प्रथम बी. ए. द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी जिसमें छात्र अंकुश कुमार मीणा पुत्र रमेश मीणा रोल नं. 517318 पीयूष महाविद्याल चौमूं के स्थान पर एक डमी छात्र (Dummy Student) बैठकर परीक्षा दे रहा था जिसका नाम जितेन्द्र यादव पुत्र रामकिशोर यादव ग्राम कानपुरा है जिसको परीक्षा में जांच के दौरान पकड़ा है आदि।
गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए डमी विद्यार्थी (Dummy Student) जितेन्द्र यादव निवासी अहीरो की ढाणी कानपुरा पुलिस थाना सामोद जिला जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जितेन्द्र यादव को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।