
जयपुर। दुर्गापुरा राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान आँडिटोरियम (Durgapura State Institute of Agriculture Management Auditorium) में उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद जयपुर द्वारा जिला स्तरीय (District level) रबी सीजन (Rabi Season) की कार्यशाला (Workshop) का आयोजन जयपुर उप जिला प्रमुख मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यशाला (Workshop) की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बी. एम. शर्मा ने की। कार्यशाला में डागर ने कहा कि राजस्थान सरकार व कृषि मंत्री (Agriculture Minister) भी किसानों के प्रति संवेदनशील है । राज्य सरकार (State Government) ने अलग से कृषि बजट लागू कर किसानों के लिए अतुलनीय सौगात पेश की है।


कार्यशाला (Workshop) में कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के बारे में तथा मुख्य रुप से तारबंदी, सोलर ऊर्जा, फार्म पोण्ड, सिचाई पाइप, कृषक साथी सहित योजनाओं का लाभ किसानों को अधिक से अधिक दिलाने के लिए चर्चा हुई।
इस अवसर पर जयपुर उप जिला प्रमुख मोहन डागर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बी. एम. शर्मा, संयुक्त निदेशक उधान अशोक शर्मा, उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद राकेश कुमार अटल, कृषि अनुसंधान अधिकारी विनोद चौधरी, यु. एस. गुप्ता सहायक निदेशक कृषि विस्तार सांगानेर डाँ सुरेश मान, सहायक निदेशक झोटवाड़ा डाँ रामदयाल यादव, सहायक निदेशक जोबनेर डाँ पी. सी. वर्मा, सहायक निदेशक शाहपुरा भागचन्द कुमावत, जयपुर एग्रीकल्चर इन्पुटस डीलर संस्था के पदाधिकारी नवीन उपाध्यक्ष, रामदयाल कुमावत, सुनिल सेठिया, अविनाश कालानी, सहित जिले के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।