मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग को लेकर दिया धरना

जिले के चौमूं (Chomu) बस स्टैंड स्तिथ नगरपालिका के बाहर डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति (Dr. Ambedkar Vichar Manch Samiti) एवं मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण (Murder case) संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया गया।
जिले के चौमूं (Chomu) बस स्टैंड स्थित नगरपालिका के बाहर डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति (Dr. Ambedkar Vichar Manch Samiti) एवं मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण (Murder case) संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया गया।

जयपुर। जिले के चौमूं (Chomu) बस स्टैंड स्थित नगरपालिका के बाहर डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति (Dr. Ambedkar Vichar Manch Samiti) एवं मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण (Murder case) संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया गया। डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति चौमूं के अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया के नेतृत्व में मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण (Murder case) की न्यायिक जांच की मांग लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।

धरने में मंच के अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया ने मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण (Murder case) की सीबीआई जांच और इस मामले को जिन अधिकारियों ने दबाने की कोशिश की व जांच को प्रभावित करने की कोशिश की उन सब को बर्खास्त करने की मांग की। जिला अध्यक्ष मेहता राम काला द्वारा प्रशासन द्वारा की गई देरी की निंदा की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन के दबाव के कारण उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मोनिका कुलदीप के पिता मालचंद कुलदीप ने प्रशासन से न्याय की मांग की । प्रवक्ता ओ पी सेठी ने चेतावनी दी की अगर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर एक हफ्ते में मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण (Murder case) में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जिला कलेक्ट्रट पर धरना अनशन किया जाएगा।

धरने को पार्षद प्रत्याशी विनोद आर्य, पार्षद अनिता कुमावत, महेंद्र कुमावत एवं रघुवीर आदि ने भी को संबोधित किया। धरने में इंद्र बेनीवाल, पप्पू राम फौजी, सांवरमल मनावत, रवि कुलदीप, सागर सैनी, गौरीशंकर, रमेश, प्रेमलता, विजय, गुलाब देवी, गीता देवी, जतन शर्मा, नरेश कुमार कुलदीप, केसरी देवी, गीत देवी, मनभरी देवी, वरुण कुलदीप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण (Murder case) पुलिस थाना झोटवाड़ा में 16 जून 2020 को दर्ज हुआ था। प्रकरण दर्ज हुए आज 8 महीने हो चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *