पानी की पाइप लाइन डालने को लेकर हुआ विवाद

Controversy over water pipeline
Controversy over water pipeline
  • कॉलोनी वासियों ने पाइपलाइन खुदाई का काम रुकवाया.
  • सर्विस लाइन में T-Point लगाने की रखी मांग.

चौमूं (जयपुर) । नगर के पावर हाउस के पीछे स्थित द्वारिकापुरी व महेश नगर वासियों ने आज जलदाय विभाग द्वारा डाली जा रही सप्लाई लाइन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासियों ने जेसीबी से चल रहे खुदाई के कार्य को रुकवा दिया। कॉलोनी वासियों की मांग है कि प्रत्येक रास्ते पर T-Point लगवाया जाए जिससे भविष्य में इस लाइन से पानी सप्लाई होने पर इन कॉलोनियों को भी पानी मिल सके । कॉलोनी वासियों का कहना है कि स्थानीय पार्षद द्वारा यहां पर टी पॉइंट लगाने के प्रस्ताव लिए गए थे। लेकिन अब T-Point नहीं लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कॉलोनीवासियों के लिए पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा।

कॉलोनी वासियों का कहना है कि पार्षद कृष्णा चौधरी के द्वारा आसपास की कॉलोनियों के रास्ते पर टी पॉइंट लगाने का प्रस्ताव लिया गया था लेकिन अबसर्विस लाइन पर कहीं पर भी टी प्वाइंट नहीं लगाए जा रहे हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब तक T-Point नहीं लगाए जाएंगे तब तक आगे कार्य को नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय निवासी राजू लाल माली ने बताया कि जब तक T-Point नहीं लगाए जाएंगे तब तक आगे के कार्य को नहीं करने दिया जाएगा । हमारी प्रशासन से मांग है कि कॉलोनी के हर रास्ते पर एक टी पॉइंट लगाया जाए जिससे भविष्य में यहां से हमारी कॉलोनियों में जलापूर्ति हो सके।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आपको बता दें कि रेनवाल रोड पावर हाउस के पास बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी से सर्विस लाइन डालने का कार्य जेसीबी से किया जा रहा है। सर्विस लाइन के लिए खुदाई का कार्य केशव नगर से होकर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां से सर्विस लाइन केशव नगर तक पहुंचाई जाएगी जिससे आसपास के कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *