![The News World 24 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह में भाग लिया।](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2022/11/chief-minister-inno-11-11-2022-The-News-World-24.jpg)
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास (Foundation Stone) समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए हर स्तर पर बहुआयामी सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक (Rural Olympics) के आयोजन से राजस्थान (Rajasthan) में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है तथा खेल प्रतिभाओं को व्यापक प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय (National and International Competitions) स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
इस अवसर पर गहलोत (Chief Minister) ने जोधपुर के सर्वांगीण विकास की 374.53 करोड़ रूपए के विकास कार्याें का शिलान्यास तथा 20.91 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए भूमिपूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। साथ ही, कॉम्प्लेक्स से संबंधित मानचित्रों एवं मॉडल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। इस दृष्टि से युवाओं को हर क्षेत्र में सशक्त एवं योग्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में जनसहभागिता के लिए सरकार प्राप्त हुए सुझावों पर विचार कर बेहतरीन बजट तैयार करेगी। इस बार अब तक 30 हजार से अधिक लोग अपने सुझाव भिजवा चुके हैं, यह अच्छा संकेत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में 600 करोड़ से अधिक की लागत से बनाई जा रही फिनटेक यूनिवर्सिटी दुनिया की अत्याधुनिक तकनीक से युवाओं को जोड़ेगी। इससे उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, प्रतिभाओं के विकास, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
गहलोत ने कहा कि जोधपुर में सभी प्रकार की उच्चस्तरीय एवं जरूरी सुविधाएं, संस्थान और सेवाएं उपलब्ध हैं। जिनमें आयुर्वेद, कृषि, विधि आदि से संबंधित विश्वविद्यालय, निफ्ट, एम्स सहित कई क्षेत्रों के बड़े-बड़े संस्थान हैं।
खेल मंत्री अशोक चाँदना ने कहा कि राजस्थान को मॉडल स्टेट के रूप में पहचान मिली है। प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के बाद पूरे देश में ऐसी योजनाएं लागू करनी चाहिए। प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जोधपुर को लगभग 400 करोड़ की सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) का आभार जताया।राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा कृष्णा पूनिया ने वर्तमान समय राजस्थान के खेलों और खिलाड़ियों के लिए स्वर्णकाल है।
समारोह में विधायक किशनाराम विश्नोई, शहर विधायक मनीषा पंवार, राजस्थान पशु धन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान के निदेशक एल.एस. राणावत, रीको निदेशक सुनील परिहार, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।