लूट की घटना निकली ठगी: 3 लाख रुपये के बदले 9 लाख रुपये देने का झांसा देकर की ठगी, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कालाडेरा थाना पुलिस ने लूट की झूठी (Cheating) घटना का पर्दाफास किया है।
कालाडेरा थाना पुलिस ने लूट की झूठी (Cheating) घटना का पर्दाफास किया है।

जयपुर। कालाडेरा थाना पुलिस ने लूट (Robbery) की झूठी (Cheating) घटना का पर्दाफास किया है। इस मामले में पुलिस (Police) ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

कालाडेरा थानाधिकारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि जालसू निवासी अशोक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मैं और मेरा दोस्त मोटरसाइकिल पर बैठकर जालसू जा रहे थे तो श्योनाथ बाबा की ढाणी सिरसली के पास एक स्विफ्ट कार जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। उन्होंने हमसे चौमूं जाने का रास्ता पूछा तो मेरे हाथ में प्लास्टिक की थैली में रखे हुये 03 लाख रुपये छीनकर भाग गये। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो कहानी कुछ और ही निकली।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रार्थी के साथ लूट की घटना न होकर 03 लाख रुपये के बदले 09 लाख रुपये देने का झांसा देकर ठगी (Cheating) करने की वारदात हुई है। पुलिस ने मामले में गिरोह के एक सदस्य रहीश मीणा निवासी पृथ्वीपुरा थाना श्रीमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। वही घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को हरियाणा से जब्त किया। पुलिस अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य घटनास्थल पर पहले आकर स्थानीय व्यक्ति से सम्पर्क कर रुपयो को 03 गुना मुनाफा देने का लालच देते है। फिर विश्वास में लेकर पीडित व्यक्ति से रुपये प्राप्त करते है तथा बदले में पीड़ित को दिये जाने वाले रुपये के बैग मे कागजात वगैरहा डालकर देते है तथा मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो जाते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *