जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रोत्साहित एवं आगे बढ़ाने के विजन की प्रेरणा से भाजपा (BJP) राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां प्रदेशभर में खेलों में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नवाचार (Innovating) कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत वह बाड़मेर (Barmer), प्रतापगढ़ (Partapgarh) और टोंक (Tonk) में तीन बेटियों को क्रिकेट किट (Cricket Kits) उपलब्ध करवा चुके हैं l
सतीश पूनियां ने आज टोंक जिले की बेटी सिमरन को सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया व भाजपा (BJP) जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा की तत्परता से क्रिकेट किट (Cricket Kits) भिजवाई और फोन पर बात कर सिमरन को तरक्की व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
डाॅ. पूनियां ने सिमरन से फोन पर बात कर उनकी खेल रूचि के बारे में जानकारी ली, इस दौरान सिमरन ने बताया कि वह गांव में बच्चों के साथ खेलती है और भविष्य में इंडिया टीम (India Team) में खेलने का उनका सपना है और बैटिंग करना उनको अच्छा लगता है।
अपने शुभकामना संदेश में डाॅ. पूनियां ने कहा कि, बेटी खूब चौके , छक्के उड़ाओ और नई बुलंदियों को छूते रहो, ऐसी कामना करता हूं। आपके हुनर को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में जो भी संभव होगा मदद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. पूनियां ने पिछले दिनों बाड़मेर जिले की बेटी मूमल, प्रतापगढ़ जिले की बेटी रेणुका को भी क्रिकेट किट (Cricket Kits) भिजवाए और फोन पर बात कर उनका मनोबल बढ़ाया और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिया।