Kisaan Convention: भारत बंद के दौरान 27 सितंबर को चौमूं बंद की घोषणा, विशाल किसान ट्रैक्टर रैली भी हुई घोषणा

27 सितंबर को होने वाले भारत बंद की तैयारियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में चौमूं नगरपालिका सभागार में किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) का आयोजन हुआ।
27 सितंबर को होने वाले भारत बंद की तैयारियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में चौमूं नगरपालिका सभागार में किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) का आयोजन हुआ।

जयपुर। 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद (Bharat Band) की तैयारियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता प्रो. सी.बी यादव के संयोजन में चौमूं नगरपालिका सभागार में किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) का आयोजन हुआ। कन्वेंशन की अध्यक्षता सागर लांबा ने की। इस किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियो, कर्मचारी संगठनों, निजी शिक्षण संस्थानों , व्यापारिक संगठनों एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) मीटिंग में 27 सितंबर को भारत बंद के दौरान चौमूं कस्बे को पूर्ण रुप से बंद रखने का निर्णय किसान प्रतिनिधियों द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न संगठनों ने सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रो.सी.बी. यादव ने बताया है कि 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए चौमूं के गढ़ गणेश मंदिर में प्रातः 8:00 किसान सभा का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात किसान ट्रैक्टर परेड चौमूं परी क्षेत्र में निकाली जाएगी।

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे सागर लांबा ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया है। जो गांव-गांव में जाकर लोगों को भारत बंद के इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए तैयार करेगी।

डॉक्टर्स एसोसिएशन (Doctors Association) की ओर से भाग लेते हुए डॉ. हनुमान बराला ने भारत बंद के दौरान चौमूं परिक्षेत्र के मेडिकल स्टाफ द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में काली पट्टी बांधकर काम करने की घोषणा की। कन्वेंशन (Kisaan Convention) में चौमूं नगर पालिका (Chomu Nagarpalika) के पार्षद अभिषेक सैनी व महेंद्र लांबा के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी भारत बंद में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई है।

किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) को पूर्व पीसीसी सदस्य रमेश गुलिया, राजस्थान किसान परिषद के अध्यक्ष हरिनारायण गठाला, बीकेयू जयपुर ग्रामीण के अध्यक्ष रामदेव यादव, बीकेयू गोविंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी चंद नेतड, जय किसान आंदोलन जयपुर के अध्यक्ष विमल कुमार यादव, चौमूं पार्षद प्रतिनिधि मंडल की ओर से कन्हैया लाल, महेश मीणा,संजय कुमार योगी, यादव समाज के पदाधिकारी मालीराम यादव, एडवोकेट बद्री नारायण परिहार, यूथ फॉर किसान के उपाध्यक्ष सोहन लाल यादव, जाट महासभा चौमूं के अध्यक्ष सुरेश शेरावत, गुलाबचंद कुड़ी, अर्जुन हरिवाल, शाहिद पठान, अशोक शर्मा, मधुसूदन शर्मा,राजेश यादव, एडवोकेट भीमाराम यादव सहित कई अन्य विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) के उपरांत बार एसोसिएशन (Bar Association) के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा एवं महासचिव शंकर लाल यादव के नेतृत्व में चौमूं बार एसोसिएशन की प्रोफ़ेसर सी.बी यादव एवं अन्य किसान पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। जिसमें भारत बंद में चौमूं बार एसोसिएशन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा शीघ्र ही लिखित विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया गया।

अनाज मंडी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश जिंदल एवं चौमूं के संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष पदम चंद जैन एवं लालाराम गुलिया सहित विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी किसान पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें शीघ्र ही अपने अपने व्यापार मंडल के साथ बातचीत करके लिखित में आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *