जयपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में सोमवार को स्टेच्यू सर्किल (Statue Circle) पर स्थित होटल रॉयल हवेली गार्डन में किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न किसान संगठनों के साथ साथ मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, जन संगठनों एवं छात्र संगठनों ने भी हिस्सा लिया।
कन्वेंशन में संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान के सभी प्रमुख नेताओं ने हिस्सेदारी ली। कन्वेंशन में 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आव्हान किए गए भारत बंद (Bharat Band) को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई। कन्वेंशन (Kisaan Convention) को संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान (Sanyukt Kisaan Morcha, Rajasthan) के किसान नेता राजाराम मील, ताराचंद सिद्धू, प्रोफ़ेसर सी.बी. यादव, कै.सी.घुमरिया, सीटू के प्रवीण गुप्ता, विक्रम मीणा, रामजी लाल चलावँरिया, बसंत हरियाणवी, सवाई सिंह सहित सभी बड़े नेताओं ने भारत बंद एवं आगामी किसान आंदोलन (Farmers Movement) की रूपरेखा रखी।
बीकेयू (BKU) के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर सी.बी.यादव ने बताया कि सभी वक्ताओं ने तीन कृषि कानूनों को को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के प्रति सरकार का जो रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की। इसे न केवल अलोकतांत्रिक बताया बल्कि सरकार की किसान संगठनों से बातचीत नहीं करने की जिद को लोकतांत्रिक तानाशाही करार दिया।
कन्वेंशन (Kisaan Convention) में शामिल सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से 27 सितंबर के भारत बंद को व्यापक स्वरूप प्रदान करने का संकल्प लिया। इसके लिए आगामी पूरे सप्ताह लोगों को भारत बंद में शरीक होने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कई कार्यक्रम किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र से शरीक हुए किसानों नेताओं ने जयपुर (Jaipur) के आसपास के क्षेत्रों मे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर में चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।
किसान कन्वेंशन (Kisaan Convention) में राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के छात्र एवं शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया एवं भारत बंद में राजस्थान विश्वविद्यालय सहित सभी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की है। इसके लिए शिक्षक व छात्र अन्य विश्वविद्यालय के संगठनों से बातचीत करेंगे।
कन्वेंशन (Kisaan Convention) के उपरांत स्टेच्यू सर्किल पर भारत बंद को लेकर मानव श्रंखला बनाई गई। इस दौरान कन्वेंशन के सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पूरे सर्किल पर गोला बनाया तथा हाथ में 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर जयपुर राइट से इसमें सहयोग का आह्वान किया। मंच का संचालन कर रहे संजय माधव ने बताया कि इस तरह की किसान कन्वेंशन राजस्थान के प्रत्येक जिले में आयोजित की जाएगी।