
जयपुर। ऑपरेशन आग (Operation AAG) के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मालपुरा गेट (Malpura Gate Police Station) ने अवैध हथियार (Illegal Weapon) के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल (Made in Japan) व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police, Jaipur East) करन शर्मा ने बताया कि आग्नेय शस्त्र का प्रयोग कर अपराध कारित करने वाले अपराधियों की धर पकड व कार्यवाही हेतु अवनीश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में रामनिवास विशनोई सहायक पुलिस आयुक्त, सांगानेर जयपुर पूर्व के निर्देशन में एवं मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीश चन्द की टीम गठित की गयी।


मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीश चन्द के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गाडी नम्बर आर जे 45 सीपी 3779 का पीछा कर गाडी एमपीएस स्कूल से द्रव्यवती नदी के पास वाली रोड से रामसिहपुरा की तरफ आ रही गाड़ी को रोककर मुल्जिम मनोज सैन उर्फ पिन्टू से एक पिस्टल लोडड पांच जिन्दा राउण्ड को जप्त कर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया जिससे आग्नेयास्त्र रखने के बारे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मुल्जिम मनोज थाना करधनी जयपुर पश्चिम में परिवार सहित रहता है। जिसका लड़का निजी स्कूल में पढाई करता है। लड़के का झगडा उसके साथ पढ़ने वाले लडके से चल रहा था जिस कारण से आरोपी ने अपने लड़के से झगड़ा करने वाले लडके के परिजनों के साथ घर पर जाकर मारपीट कर दी जिसका मुकदमा पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम में दर्ज हो गया जिससे आरोपी पुलिस से बचने के लिए थाना मालपुरा गेट ईलाके में घूम रहा था। अपने परिचित के पास जा रहा था। जिसको द्रव्यवती नाले के पास से राउण्ड-अप कर लिया, जिसके पास अवैध हथियार था ।