दान – धर्म: श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत दानदाताओं द्वारा तीन करोड़ 34 लाख की घोषणा

श्री राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत दानदाताओं द्वारा तीन करोड़ 34 लाख की घोषणा
श्री राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत दानदाताओं द्वारा तीन करोड़ 34 लाख की घोषणा


जयपुर। अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का भव्य निर्माण योजना के तहत निधि समर्पण अभियान में चौमूं नगर के स्थानीय विधायक रामलाल शर्मा द्वारा चौमूं विधानसभा की जनता की तरफ से एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह की घोषणा हुई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम जी ने बताया कि मंदिर 1000 वर्षों तक स्थाई रहे । इस प्रकार का निर्माण होगा यह राम मंदिर (Ram Mandir) संपूर्ण विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनेगा। अयोध्या (Ayodhya) का तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकास होगा, गिलहरी के योगदान का राम सेतु निर्माण में महत्व बताया। संपूर्ण भारतीय संस्कृति (Bhartiya Sanskriti) के दर्शन कराने वाला संग्रहालय बनेगा। मंदिर में संपूर्ण भारत के प्रत्येक परिवार से सहयोग लिया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

साथ ही निंबाराम ने बताया कि जन जन में भगवान श्री राम (Shree Ram) के प्रति गहरी आस्था है। इस कारण राम मंदिर (Ram Mandir) राष्ट्र मंदिर के रूप में विकसित होगा और अयोध्या पूरे विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित होगा।

मंगलवार को शहर के आर चंद्रा रिसोर्ट में आयोजित संगोष्ठी में भामाशाह की घोषणा में एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये रामलाल शर्मा द्वारा चौमूं विधानसभा की जनता की तरफ से , 1 करोड़ आशुसिंह सुरपुरा झोटवाड़ा, 1100000 ऋतुराज यादव, 500000 राघव वर्ल्ड स्कूल, 500000 सत्यनारायण जी सराफ, आप 5लाख 51 हजार लक्ष्मी क्रेन सर्विस, 500000 नवीन चौधरी, 251001 हंसराज जेतपुरा, 151000 सीताराम शर्मा और 5 लाख गुप्तदान की घोषणाएं की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख राजाराम , प्रांत प्रचारक शैलेंद्र इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *