जयपुर के चाकसू में बड़ा सड़क हादसा : ट्रेलर व परीक्षार्थियो से भरी वेन में हुई भिडन्त, 6 की मौत 5 घायल, मुख्यमंत्री की परीक्षार्थियों से अपील

राजधानी के चाकसू कस्बे के NH -12 बाईपास पर सुबह एक बड़े सड़क हादसे (Road Accident) में एक ट्रेलर व परीक्षार्थियों से भरी वैन में जबरदस्त भिडन्त हो गई जिससे 6 युवकों की मौत व 5 युवक घायल हो गए।
राजधानी के चाकसू कस्बे के NH -12 बाईपास पर सुबह एक बड़े सड़क हादसे (Road Accident) में एक ट्रेलर व परीक्षार्थियों से भरी वैन में जबरदस्त भिडन्त हो गई जिससे 6 युवकों की मौत व 5 युवक घायल हो गए।

जयपुर। राजधानी के चाकसू कस्बे के NH -12 बाईपास पर सुबह एक बड़े सड़क हादसे (Road Accident) में एक ट्रेलर व परीक्षार्थियों से भरी वैन में जबरदस्त भिडन्त हो गई जिससे 6 युवकों की मौत व 5 युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस के अनुसार आज सुबह NH-12 निमोडिया बाईपास कट के पास रीट परीक्षार्थियो से भरी एक वैन आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे से घुस गई । दुर्घटना (Accident) में 6 लोगो की मौत हो गई। वही 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही चाकसू थाना (Chaksu Thana) पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जयपुर भिजवाया। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार वैन सवार करीब 11 परीक्षार्थी (Examinee) बारा जिले से सीकर (Sikar) रीट परीक्षा (REET) देने जा रहे थे। ये सभी बारा (Baran) जिले के आसपास के इलाकों के रहने वाले बताये जा रहे है। पुलिस ने मौके से क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर थाने ले आई है। पुलिस दुर्घटना (Accident) के कारणों की जांच में जुट गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे (Accident) पर जताया दुःख:

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot ) ने सड़क हादसे पर दुख जताया है। साथ ही ट्वीट करके ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष (Chief Minister’s Relief Fund) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा (Compensation) दिए जाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से किया निवेदन:

मुखयमंत्री ने अभ्यर्थियों से निवेदन करते हुए ट्वीट किया है कि तेज गति एवं असावधानीपूर्वक तरीके से वाहन ना चलाए यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करे। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *