भाजपा युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक विशाल तिरंगा रैली, 351 मीटर लम्बे तिरंगे के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने लिया भाग

भाजपा युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में  ऐतिहासिक विशाल तिरंगा रैली (Tiranga Rally) निकाली गई।
भाजपा युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में ऐतिहासिक विशाल तिरंगा रैली (Tiranga Rally) निकाली गई।

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हर घर तिरंगा (Har Ghar Tirnga )अभियान के आव्हान को लेकर आज भाजपा (BJP) के युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में चौमूं गढ़ परिसर से तिरंगा रैली (Tiranga Rally) निकाली गई ।

भाजपा युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में  ऐतिहासिक विशाल तिरंगा रैली (Tiranga Rally) निकाली गई।

शंकर गोरा ने बताया कि इस तिरंगा रैली (Tiranga Rally) का आयोजन 03 अगस्त से चौमूं क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों, ढाणियों से होते हुए आज चौमूं गढ़ गणेश मंदिर में विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमे तिरंगा यात्रा के उद्देश्य बताए गए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शंकर गोरा ने अपने उद्बोधन में भारत माता की जय एवं देश के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि हम आज इस खुली हवा में जो सांस ले रहे है वह हमारे देश के वीर सैनिकों के पराक्रम एवं साहस का परिणाम है। इसलिए हमारे देशवासी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर हमारे वीरों को संबल प्रदान करे ।

भाजपा युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में  ऐतिहासिक विशाल तिरंगा रैली (Tiranga Rally) निकाली गई।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर बालमुकुंदचार्य महाराज हातोज धाम ने इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा (Tiranga Rally) के लिए शंकर गोरा एवं सभी क्षेत्रवासियों की प्रशंसा करते हुए हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से देशभक्ति की भावना बढ़ती है। सभा के पश्चात यात्रा 351 मीटर के विशाल तिरंगे के साथ रवाना हुई।

इस विशाल तिरंगा यात्रा(Tiranga Rally) में हजारों महिलाओं एवं बच्चो का उत्साह देखने लायक था। बुजुर्ग एवं युवा साथियों ने देश की शान तिरंगे को अपने हाथो में उठाकर सामाजिक एकता एवं प्रेम का भाव प्रकट किया । तिरंगा यात्रा चौमूं गढ़ गणेश मंदिर परिसर से रवाना होकर बस स्टैंड, बावड़ी गेट, लक्ष्मीनाथ जी का चोक, सदर बाजार, चौपड़, नया बाजार, रावण गेट, धोली मंडी, थाना मोड़ होते हुए नगरपालिका के सामने से गढ़ गणेश मंदिर परिसर पहुंची जहां पर भारत माता के उद्धघोष वंदे मातरम जय श्री राम के उद्धघोष से कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में चौमूं के सभी व्यापारियों एवं आमजन का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने शंकर गोरा को साफा एवं पुष्पवर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगरपालिका से हजारों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र झालानी, सीताराम बागड़ा, कजोड़ रेवाड़, अशोक गोरा, सोहन पारीक, गुलाब यादव, सुरेश गोदारा, नीलेश सर्राफ, गिरधारी टेलर, मुकेश महर्षि, रामलाल रोज, छोटूराम, सीताराम गडवाल, सरदार,

हरी गढ़वाल, श्याम चोपड़ा, झूथाराम गोरा, पुरण जगमाल, तेजपाल, अमित कुमावत, सुनील चोपड़ा, अमित नायक, सूरज बिवाल, शुभम जांगिड़, अंकित गुर्जर, जगदीश गरेड, मदन, विनय शर्मा, साधुराम गोदारा, लालचंद मान, सोहन पारीक, अनिल निठारवाल, मनोज हंसराज, अजय शर्मा, नितेश, सुनील बागड़ा, अमन आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन ओम पारीक ने किया।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *