
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s Residence) पर विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों ने मुलाकात कर बजट घोषणाओं (Budget Announcements) के लिए उनका आभार (Gratitude) व्यक्त किया। प्रदेश के दूर दराज से भी बड़ी संख्या में लोग बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। उन्होंने मालाएं पहनाकर, साफे बंधाकर एवं नारों के उद्घोष के साथ मुख्यमंत्री (Chief Minister) का अभिनंदन किया।
संविदा आयुर्वेद चिकित्सक, पूर्व सैनिकों, समायोजित शिक्षकों, राजस्थान शिक्षक संघ, फल-सब्जी व्यापारियों, कॉलेज शिक्षकों, पैरा खिलाड़ियों, दिव्यांगों, नगर निगम कर्मचारियों, पेंशनर्स सहित विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधिमण्डलों ने राज्य बजट में की गई जनहितकारी घोषणाओंं के लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) का आभार व्यक्त किया।


आभार व्यक्त करने आए लोगों ने कहा कि राज्य बजट में हर वर्ग और समुदाय के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इससे प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ने के साथ हर वर्ग का उत्थान सुनिश्चित होगा। कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व पेंशन योजना, पदोन्नति के लिए कैडर पुनर्गठन, वेतन विसंगति दूर करने सहित कर्मचारी कल्याण से जुड़ी अन्य घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व पेंशन योजना लागू करना राज्य बजट की ऎतिहासिक घोषणा है। इससे कर्मचारी वर्ग एवं उनके परिवारजनोंं में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, महापौर जयपुर हेरिटेज मुनेश गुर्जर, विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।