उप मुख्य मंत्री ने अस्पताल पहुँचकर घायल कैशियर नरेंद्र सिंह की जानी कुशलक्षेम, परिजनों से की मुलाकात कर कहा सरकार हर संभव मदद करेगी

उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने निजी अस्पताल पहुंचकर पीएनबी बैंक डकेती प्रयास को अपनी बहादुरी से विफल करने वाले एवम् इस दौरान गोलियाँ लगने से घायल हुए कैशियर से मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने निजी अस्पताल पहुंचकर पीएनबी बैंक डकेती प्रयास को अपनी बहादुरी से विफल करने वाले एवम् इस दौरान गोलियाँ लगने से घायल हुए कैशियर से मुलाकात की।

जयपुर । उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) दिया कुमारी ने रविवार को निजी अस्पताल पहुंचकर पीएनबी बैंक डकेती (PNB bank robbery) प्रयास को अपनी बहादुरी से विफल करने वाले एवम् इस दौरान गोलियाँ लगने से घायल हुए कैशियर (Cashier) नरेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। उन्होंने घायल कैशियर की हौसला अफजाई करते हुए उनकी बहादुरी एवं साहस की सराहना की। उन्होंने डॉक्टर्स से भी घायल कैशियर के स्वास्थ्य के संबंध में रिपोर्ट ली।

उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने इस दौरान घायल कैशियर नरेंद्र सिंह के परिवारजनों से भी मुलाकात की एवं उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने परिवारजनों से कहा की घायल नरेंद्र ने बहुत बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए डकैतों से मुक़ाबला किया है और बैंक डकैती (Bank Robbery) को विफल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की और से हर संभव मदद घायल नरेंद्र और उनके परिवार जनों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस दौरान नरेंद्र सिंह के परिवारजनों ने भी उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister)द्वारा उपलब्ध करवाई गई सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *