नागरिक सुरक्षा विभाग स्वयंसेवकों के लिए मांगे आवेदन

नागरिक सुरक्षा विभाग (Civil Defense Department) स्वयंसेवकों के लिए आवेदन मांगे है।
नागरिक सुरक्षा विभाग (Civil Defense Department) स्वयंसेवकों के लिए आवेदन मांगे है।

अजमेर। अजमेर (Ajmer) जिले में नए नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) (Civil Defense) स्वयंसेवकों (Volunteers) के लिए आवेदन मांगे गए है।

नागरिक सुरक्षा (Civil Defense) की उपनियंत्रक देविका तोमर ने बताया कि सिविल डिफेंस (Civil Defense) के स्वयंसेवकों का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। स्वयंसेवकों के आवेदन जिले के प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर लिए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्तर पर भी आपदा प्रबन्धन के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति प्राप्त हो सकेगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इसके लिए जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में निवास करने वाले तैराक, गोताखोर, फायर, इण्डस्ट्रीयल, हेल्थ सेफ्टी में प्रबन्धन, कम्प्यूटर कोर्स, आपदा प्रबन्धन, भारी वाहन ड्राईवर, इलैक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल, नसिर्ंग, फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी, मैकेनिक, माली, प्लम्बर, कारपेन्टर एवं मेशनर्स की योग्यता रखने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है।

इसके अतिरिक्त विशेष योग्यता रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट- गाईड, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक(सरकारी एवं निजी विद्यालय) राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के खिलाड़ी, सफाईकर्मी तथा आम नागरिक भी आवेदन कर सकते है।

आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। स्वस्थ व्यक्तियों को जिला स्तर पर 10 दिवसीय अवैतनिक प्रशिक्षक दिया जाएगा। निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कराने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *