11वीं एसकेएसआई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप: इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में विद्याग्राम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का जलवा, सात मेडल जीतकर दुनिया में लहराया जयपुर का परचम

जयपुर में आयोजित 11वीं एसकेएसआई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप (11th SKSI International Karate Championship) में विद्याग्राम इंटरनेशनल स्कूल चौमूं के छात्र—छात्राओं ने एक गोल्ड मेडल के साथ—साथ सात सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल जीता।
जयपुर में आयोजित 11वीं एसकेएसआई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप (11th SKSI International Karate Championship) में विद्याग्राम इंटरनेशनल स्कूल चौमूं के छात्र—छात्राओं ने एक गोल्ड मेडल के साथ—साथ सात सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल जीता।

जयपुर। हवाई रिजार्ट जयपुर (Jaipur) में आयोजित 11वीं एसकेएसआई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप (11th SKSI International Karate Championship) में चौमू स्थित विद्याग्राम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र—छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एक गोल्ड मेडल (Gold Medal) के साथ—साथ सात सिल्वर (Silver Medal) व एक ब्रोंज मेडल Bronze Medal) भी अपने नाम किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। चौमू में विद्याग्राम इंटरनेशनल स्कूल एक मात्र ऐसा स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चों ने इतना सारे पदक अपने नाम किये है।

प्रतियोगिता (International Karate Championship) में मेडल हासिले करने वाले खिलाड़ियों में अदिति कुमावत कक्षा 11 गोल्ड मेडल, रक्षित बेनीवाल कक्षा पांच सिल्वर मेडल, समर चौधरी कक्षा पांच सिल्वर मेडल, अमित यादव कक्षा छह सिल्वर मेडल, सारा शर्मा कक्षा छह सिल्वर मेडल, सिमरन चौधरी कक्षा आठ सिल्वर मेडल, अक्षरा कुमावत कक्षा आठ ब्रोंज, गुंजन कक्षा नौ सिल्वर, ज्योतिरादित्य कक्षा नौ सिल्वर मेडल हासिल किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आपको बता दें कि अलग—अलग देशों से कुल 500 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता (International Karate Championship) में भाग लिए थे। जिसमें नेपाल (Nepal), श्रीलंका (Sri Lanka), जापान (Japan), बांग्लादेश (Bangladesh), काजाकिस्तान (Kazakhstan) सहित लगभग दर्जनभर देश के खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता (International Karate Championship) का आयोजन शितोरियो कराटे स्कूल आफ इंडिया की तरफ से किया गया था। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे 35 साल से वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के ग्रेड ए रेफरी शिहान मिनरो कांजवा जो कि जापान के रहने वाले हैं। वहीं इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सेंसई अशोक दारदा, सेंसई लाल दारदा सहित अन्य रेफरियों का मुख्य योगदान रहा।

स्कूल के चेयरमैन निहाल सिंह ने बताया कि मुझे गर्व इसलिए ज्यादा हो रहा है ​क्योंकि बच्चे हमारे जिले के होने के साथ—साथ हमारे स्कूल के है। मैं समस्त बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही ये भी वादा करता हूं कि किसी भी बच्चे की प्रतिभा को तराशने में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. प्रियंका चौधरी ने बताया कि आज बच्चों ने जयपुर के साथ राजस्थान (Rajasthan) प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मुख्य कोच राजीव कुमार ने कहा कि ऐसे ही अगर खेलते रहे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना छाप छोड़ेंगे। बच्चों की इस उपलब्धि पर उप प्राचार्य ताराचंद शर्मा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों को बधाई देने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *