मुख्यमंत्री ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की, बांसवाड़ा, पाली व सीकर होंगे नए सम्भाग

मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में नए जिलों (Districts) व सम्भागों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में नए जिलों (Districts) व सम्भागों की घोषणा की। File Photo

जयपुर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में नए जिलों (Districts) व सम्भागों की घोषणा की। प्रदेश में 19 नए जिले व 3 नए सम्भाग की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की इस घोषणा में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) जिले बनाए गए है। वहीं जयपुर और जोधपुर के अब चार नए जिले जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम बनाए गए हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

ऐसे में अब प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई है। वैसे तो राजस्थान में फिलहाल 33 जिले हैं और 19 नए जिले बनने के बाद इनकी संख्या 52 हो जाती है लेकिन कुल जिलों की संख्या 50 ही रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर से जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, वहीं जोधपुर को तोड़कर जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम बनाया गया है। ऐसे में पहले 31 जिलों को माना जाए और फॉर्मेशन के बाद 19 नए जिले माने जाएं तो कुल संख्या 50 होती है।

वही 3 नए सम्भाग भी बनाए गए है जिनमे बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए सम्भाग होंगे । अब राजस्थान (Rajasthan) में कुल 10 संभाग हो गए हैं। मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत ने यह सभी घोषणाएं बजट पर बहस के जवाब में की है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही सभी पेंशन लाभ दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को 10 फीसदी पेंशन बढ़ाने की घोषणा की। वहीं प्रदेश में मदरसा पैराटीचर्स के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। गहलोत ने कहा कि अब मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट‌‌ को भी दो यूनिफॉर्म दी जाएगी, इस पर 75 करोड़ खर्च होंगे। सीएम ने छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए सार्वजनिक सुविधा केंद्र बनाने की घोषणा की है, इस पर 100 करोड़ खर्च होंगे।

सीएम की इन घोषणाओं को चुनावी साल में काफी अहम माना जा रहा है। इसी तरह सीएम ने उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का विकास करवाने की घोषणा की है। त्रिुपरा सुंदरी, सांवलियाजी, खोले के हनुमानजी, तनोट मातेश्वरी, श्रीनाथजी, कैला देवी, वीर तेजा जी, एकलिंगजी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के विकास के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।