जन आक्रोश सभा: राजस्थान की किसान और नौजवान कौम को एकजुट रहना है, जनविरोधी कांग्रेस सरकार को 2023 में विदा करना है- डॉ. सतीश पूनियां

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में जन आक्रोश महासभा (Jan Aakrosh Mahasabha) को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने संबोधित किया।
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में जन आक्रोश महासभा (Jan Aakrosh Mahasabha) को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने संबोधित किया।

जयपुर/झुंझनूं। झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में जन आक्रोश महासभा (Jan Aakrosh Mahasabha) को भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने संबोधित करते हुये कहा कि, कांग्रेस (Congress) की अशोक गहलोत सरकार के शासन में 18 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम करके राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी की पराकष्ठा की है, अब 2023 में किसान सरदारी का यही आक्रोश राजस्थान से कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा।

इस विशाल जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Mahasabha) में किसान सरदारों के बीच में, नौजवानों के बीच में अमर शहीद रामकुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं। और आज पहली बार नहीं आया, बरसों बरस शहादत को नमन करने का यह अटूट रिश्ता शायद ऊपर वाले ने बनाया है। मेरे छोटे भाई समान धर्मपाल को इस शानदार आयोजन के लिये धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने मुझे एक पवित्र शहादत के स्थान पर बुलाया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

तिरंगे से बड़ा हिंदुस्तान में भी कुछ भी नहीं है, किसी कौम का होगा, किसी बिरादरी का होगा, किसी पार्टी का होगा, इसलिए किसी किसान का, किसी नौजवान का सीना चौड़ा हो जाता है,क्योंकि किसान जब अपना पसीना बहाता है, तो यह धरती अन्नपूर्णा होती है और उसी किसान के घर में पैदा हुआ कोई नौजवान जब सीमा पर लड़ता है तो भारत मां की आन, बान, शान की रक्षा होती है।

लोग चर्चा करते थे चौपालों पर कि क्या कोई माई का लाल पैदा होगा, जो कश्मीर में 370 को खत्म करेगा, तिरंगे का मान करेगा, केवल देश ही नहीं पूरी दुनिया ने देखा कि 370 को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह ने ख़त्म की और कश्मीर की घाटी पर तिरंगा मान सम्मान के साथ फहराया।

देश के करोड़ों किसानों को सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड की सौगात देकर किसानों के जीवन को बदलने का काम भारतीय जनता पार्टी के अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य बुनियादी और वैचारिक मुद्दों के समाधान के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं।

मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आज किसान सम्मान निधि 6 हजार रुपए साल के कोई कल्पना नहीं कर सकता, किसान के सीधे खाते में पैसे जमा हो जाएं, बैंक का खाता आज तो साधारण लगता है, लेकिन 2014 से 2022 के बीच में बीच में 45 करोड बैंक के खातों ने भ्रष्टाचार पर भी अंकुश खड़ा किया और गरीब को उसके हक का पैसा सीधे खाते में पहुंचाया।

पुनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बहुत अन्याय हो रहा है, अब अन्याय नहीं सहेंगे, राजस्थान को राजस्थान का हक दिलाकर रहेंगे, किसानों को किसान का हद दिलाकर रहेंगे, नौजवान को नौजवान का हक़ दिलाकर रहेंगे, महिला को महिला का हक़ दिलाएंगे, गरीब को गरीब का हक़ दिलाएंगे, इतने वर्षों में समझ जाओ कि आप कि कांग्रेस शासन में यह लूट और झूठ का खेल है, इसे बंद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *