विधानसभा चुनाव 2023: रामलीला के राम भी टिकट की कतार में, बना शहर में चर्चा का विषय; देखें पूरी सूची

विधानसभा चुनाव 2023 (Chomu Assembly Constituency 2023 ): कांग्रेस से 51 लोगों ने आज टिकट के लिए आवेदन दिया है।
विधानसभा चुनाव 2023 (Chomu Assembly Constituency 2023 ): कांग्रेस से 51 लोगों ने आज टिकट के लिए आवेदन दिया है।

जयपुर । एक ज़माना था जब शहर में रामलीला को लेकर लोगों में काफी जोश हुआ करता था। रामलीला में भीड़ इतनी की रात 8 बजे शुरू होने वाली रामलीला के लिए शाम 4 बजे ही दरिया, बोरियां बिछाकर लोग जगह रोका करते थे। रामलीला के कलाकारों का क्रेज किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं होता था । उनमे से भगवान राम का चरित्र निभाने वाले रम्मू शर्मा भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं थे। उस जमाने के सेलेब्रिटी रम्मू शर्मा आज कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की लाइन में है।

आज रम्मू शर्मा ने टिकट के लिए आवेदन दिया वही टिकट मांगने वालों में लगातार दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना कर चुके पूर्व विधायक व उनके दो बेटे भी शामिल है। हालाँकि टिकट किसको मिलेगा ये भविष्य के गर्भ में है। लेकिन चौमूं विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की लिस्ट आधी सेंचुरी पार कर चुकी है। कांग्रेस से 51 लोगों ने आज टिकट के लिए आवेदन दिया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इससे पूर्व शहर के मोरीजा रोड स्थित कार्यालय अभियंता (द्वितीय) जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गेस्ट हाउस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के सचिव एवं चौमू विधानसभा (Assembly Elections 2023) प्रभारी तारा बेनीवाल एवं जिला कांग्रेस कमेटी से नियुक्त चौमू विधानसभा प्रभारी गंगा राम मीणा, ब्लॉक कांग्रेस (Congress) कमेटी पूर्व के अध्यक्ष लोकेश शर्मा व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पश्चिमी अध्यक्ष गिरिराज ने आवेदन लिए।

ये मांग रहे है टिकट:

टिकट मांगने वालों में कृष्णकान्त शर्मा , गिरिराज सिंह देवन्दा, हरीश यादव, सुरेश कुमार यादव, लल्लूराम सैनी, सावरमल सैनी, फिरोज खान नागोरी, महेश कुमार यादव, जगदीश शर्मा, धीरेन्द्र कुमार सैनी, लाला राम बलेसरा (शर्मा), हरसहाय यादव, शंकर लाल चतुर्वेदी, हरफूल चौधरी, कैलाश चन्द्र यादव, डॉ. देशराज गढ़वाल, डा. शिखा मील -बराला, बंशी धार सैनी, राजकुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, डॉ जगदीश प्रसाद सैनी, गजानंद कुमावत, छिगन लाल यादव,

हनुमान सहाय जाट, राजेंद्र प्रसाद यादव, गोविंद नारायण सैनी, नरेंद्र कुमार यादव, महेंद्र लांबा, लालचंद सेरावत, विष्णु कुमार सैनी, कैलाश राज सैनी, डॉ संगीता सैनी, अनिता सैनी, कमल सिंह यादव, भगवान सहाय धासिल, कृष्ण दत्त शर्मा, मनीष बागोरिया, अभिषेक सैनी, रमेश चंद शर्मा, गोगराज देवन्दा, भगवान सहाय सैनी, डॉ सुरेश कुमार सैनी, रविंद्र कुमार निठारवाल, सांवरमल, डॉ रामनारायण यादव, चंद्रकला नागोरी, रूक्ष्मणी कुमारी, अनुज आत्रेय, डॉ हनुमान बराला, डॉ सीबी यादव व लोकेश शर्मा शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *