विद्युत वितरण निगमों में निकली भर्ती: विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

ऊर्जा राज्यमंत्री भवंर सिंह भाटी ने बताया कि तकनीकी सहायक तृतीय के जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम व जोधपुर डिस्कॉम में पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी।
ऊर्जा राज्यमंत्री भवंर सिंह भाटी ने बताया कि तकनीकी सहायक तृतीय के जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम व जोधपुर डिस्कॉम में पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी।

जयपुर। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगमों (Vidyut Vitran Nigam) में तकनीकी सहायक तृतीय (Technical Assistant III) के 1512 पदों पर भर्ती (Recruitment) होगी। इसके लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा तीनों विद्युत वितरण निगमों की ओर से भर्ती (Recruitment) हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

ऊर्जा राज्यमंत्री (Minister of State for Power) भवंर सिंह भाटी ने बताया कि तकनीकी सहायक तृतीय के जयपुर डिस्कॉम में 1035 पदों पर, अजमेर डिस्कॉम में 80 पदों पर व जोधपुर डिस्कॉम में 397 पदों पर भर्ती की जाएगी। तकनीकी सहायक भर्ती (Recruitment) हेतु 9 फरवरी से 28 फरवरी, 2022 तक 18 से 28 वर्ष आयु सीमा के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जयपुर (Jaipur) , अजमेर (Ajmer) व जोधपुर (Jodhpur) विद्युत वितरण निगम में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों हेतु माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाईनमेन, इलेक्टि्रशियन, पावर इलेक्टि्रशियन, वायरमेन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) व एनएसी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *