पूर्व विधायक संघ का स्नेह मिलन समारोह: कभी पूर्व नहीं होता जनप्रतिनिधि, आमजन की सेवा ही उसका दायित्व- राज्यपाल मिश्र

शनिवार को इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजस्थान प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) (Former MLA) का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ।
शनिवार को इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजस्थान प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) (Former MLA) का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ।

जयपुर। शनिवार को इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान (Indira Gandhi Panchayati Raj Sansthan) में राजस्थान प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) (Former MLA) का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने कहा है कि जनप्रतिनिधि अपने जीवन काल में कभी भी पूर्व नहीं हो सकता।

एक बार चुने जाने के बाद पूरे जीवन भर शुचिता का आचरण करना और आम जन के लिए सेवाभावना से प्रतिबद्ध होकर कार्य करना ही उनका दायित्व होता है। उन्होंने कोविड के दौर में पूर्व विधायकों (Former MLA) द्वारा अपनी पेंशन से मुख्यमंत्री सहायता कोष (Chief Minister’s Relief Fund) में किए गए योगदान की सराहना करते हुए आह्वान किया कि वे आम जन की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए आगे भी इसी तरह कार्य करते रहें।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राज्यपाल ने कहा कि जनता की सेवा और समर्पण भावना में ही संविधान के प्रति हमारी आस्था व्यक्त होती है। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के साथ ही कर्तव्यों के प्रति सजग रहना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संविधान के प्रति जागरूक करने और उन्हें व्यावहारिक रूप में संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों की सीख देने के उद्देश्य से ही राज्य के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थित पूर्व विधायकों (Former MLA) को होली (Holli) की शुभकामनाएं भी दीं।

राज्यपाल ने इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुकी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह एवं पूर्व मंत्री जसराज जयपाल को सम्मानित किया। इससे पहले राज्यपाल ने उपस्थितजन को संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया।

विधानसभाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र की विशेषताओं और खूबियों के बारे में आमजन को शिक्षित करने की जरूरत है। वार्ड पंच से लेकर विधायक और सांसद तक की लोकतंत्र में क्या भूमिका है, इस बारे में जागरुकता लाने के लिए पूर्व विधायक (Former MLA) राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के माध्यम से पहल करें।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि पूर्व विधायकों (Former MLA) की समस्याओं के समाधान के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक संघ के लिए स्थायी कार्यालय की व्यवस्था किए जाने का सुझाव दिया, जिस पर विधानसभाध्यक्ष ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में राजस्थान प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) के अध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतराम चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *