
जयपुर । एसओजी (SOG) की टीम ने सोशल मीडिया (Social Media) पर चाइल्ड पोर्न वीडियो (Porn Videos) देखने एवं उसे प्रसारित करने के आरोप में कालवाड रोड जयपुर (Jaipur) निवासी आरोपी खुशवेन्दर सिंह (22) को गिरफ्तार किया है। जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम जब्त की गई। आरोपी से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने व आगे जिन जिन लोगों को प्रसारित किया गया है के संबंध में अनुसंधान जारी है।
एटीएस व एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने बताया कि एनसीआरबी नई दिल्ली से नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन यूएसए द्वारा भेजी गई एक शिकायत प्राप्त हुई थी। मामला चाइल्ड पॉर्नोग्राफी (Porn Videos) का पाया जाने पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (Cyber Crime Police Station) एसओजी जयपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिस में शिकायत की जांच करने पर आरोपी खुशवेन्दर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।


एडीजी एटीएस एवं एसओजी राजस्थान (Rajasthan) के अनुसार उन्हें मासूम बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री से संबंधित जानकारी एनसीआरबी के जरिए मिलती है। एनसीआरबी का नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन संस्था के साथ समझौता है। उक्त संस्था ने फेसबुक इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ करार किया हुआ है।
उन्हें सोशल मीडिया पर जब भी बच्चों के संबंध में कोई अश्लील सामग्री मिलती है तो वह विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटोमेटिक तरीके से उसको डिटेक्ट कर हुए रेड फ्लैग कर देता है। जिससे अपलोड करने वाले का आईपी एड्रेस आ जाता है। उसके बाद में जानकारी पुलिस के साथ साझा की जाती है जिस पर काम करते हुए पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंच जाती है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस व एसओजी ने चेताया है कि कोई भी व्यक्ति चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Porn Videos) से जुड़े कृत्य नहीं करें। इन लोगों की लगातार निगरानी ग्लोबल स्तर पर की जा रही है तथा चाइल्ड पोर्नोग्राफी रोकने के लिए इनके खिलाफ त्वरित व कठोर कानूनी कार्यवाही निरंतर रूप से की जाएगी।