- गैस कटर से ए.टी.एम. तोडने वाली गैंग का पर्दाफाश.
- गैंग ने रेनवाल स्थित एचडीएफसी ए.टी.एम को बनाया था निशाना.
- मात्र 4 दिन में घटना का पर्दाफाश.
- गैंग के सरगना सहित 9 अभियुक्त गिरफ्तार, 9 लाख 72 हजार 500 रूपये की नकदी बरामद.
- ए.टी.एम तोडने में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप, गैस कटर सहित अन्य उपकरण बरामद.
- एक एयरगन सहित चाकू, छुर्रा बरामद.
- गैंग द्वारा की गई कई वारदातों का खुलासा.
- निशाने पर थे कई एटीएम(ATM).
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना रेनवाल व डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम (ATM) तोड़ने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। घटना के मात्र 4 दिन बाद ही पुलिस ने गैंग के सरगना सहित नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की राशि 9 लाख 72 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गैंग द्वारा कई वारदातों का खुलासा किया गया है। पुलिस अभियुक्तों से और पूछताछ कर रही है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर एस.सैगाथिर व जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 27 व 28 नवम्बर 2020 को थाना रेनवाल स्थित सरस डेयरी के दुग्ध संग्रहरण केन्द्र में स्थित एच.डी.एफ.सी बैंक के एटीएम (ATM) को अज्ञात मुल्जिम गैस कटर की सहायता से काट कर ले गये थे जिस पर पुलिस थाना रेनवाल में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि अति0 पुलिस अधीक्षक दूदू ज्ञान प्रकाश नवल के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया , एफ एस एल. टीम, डाग स्कवाड व एम ओ बी., साईबर सैल व डीएसटी टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।गठित टीमों के द्वारा अपने अपने स्तर पर उक्त वारदात के तरीकों के आधार पर राज्य स्तर के गैंगों का चिन्हीकरण कर उनकी जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान साईबर सैल को उक्त वारदात की गैंग के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिसकों सुरेन्द्र सिंह प्रभारी डीएसटी जयपुर ग्रामीण से साझा की गई । जिस पर दिनांक 02.12.20 को रात्रि में सटीक सूचना प्राप्त होने पर कैलाश चंद मीना थानाधिकारी रेनवाल व प्रभारी डीएसटी मय जाप्ते के हरसोली मोड चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप में बैठे कुल 7 व्यक्तियों को उतारकर कडाई से पूछताछ की ।
इसी दौरान जाप्ते ने बोलेरो पिकअप की तलाशी ली तो उसमे 3 गैस सिलेंडर, 1 एयर गन, 3 चाकू, 2 गैस कटर, 1 लोहे का तवा, 1 रिन्च पाना लोहा, 2 छोटे बडे पाने लोहे के 1 प्लास लोह का, 1 पेचकस पाना , 1 वायर कटर, 1 लोहे की सांकल, 2 बिजली के पावर बोर्ड, 1 गैस नोजल पाइप, 2 प्लास्टिक के पाइप, 1 गैस कटर नोजल, 1 घडी मीटर, 1 गैस चूल्हा, कागज के एटीएम (ATM) रोल पैपर 40, 2 लोहे के सरिये मिले ।
9 को गिरफ्तार कर, लूट की राशि 9 लाख 72 हजार 500 रूपये किए बरामद:
पुलिस ने मुकेश पुत्र गोपाल ,निवासी मिण्डा,थाना मारोठ, जिला नागौर,महेन्द्र पुत्र लिखमाराम, निवासी नयाबास, मिण्डा मारौठ, जिला नागौर, किशन पुत्र कजोडमल निवासी, रेनवाल, दिनेश पुत्र हनुमान प्रसाद ,निवासी जोधपुरा, थाना अमरसर, जिला जयपुर,ग्रामीण,सोनू पुत्र पूरण मल निवासी रेनवाल, जिला जयपुर ग्रामीण,आयुष पुत्र प्रभु लाल, निवासी मिण्डा ,थाना मारौठ, जिला नागौर, हीरालाल उर्फ बबलू पुत्र लिखमाराम, निवासी मिण्डा थाना मारौठ जिला नागौर, ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश सामोता पुत्र गणेश राम निवासी मिण्डा, थाना मारौठ, जिला नागौर व गणेश रिणवा पुत्र लाला राम, निवासी जोवनेर को गिरफ्तार कर एटीएम (ATM) तोडकर लूटी की राशि 09 लाख 72 हजार 500 रूपये बरामद किए है। प्रारम्भिक पूछताछ में गैंग ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम, लूट ले गए थे एटीएम (ATM) से लगभग 10 लाख 32 हजार रूपये:
दिनांक 27 व 28 नवम्बर 2020 को थाना रेनवाल स्थित सरस डेयरी के दुग्ध संग्रहरण केन्द्र में स्थित एच डी एफ सी बैंक के एटीएम (ATM) को अज्ञात मुल्जिम गैस कटर की सहायता से काट कर ले गये थे। एचडीएफसी बैंक द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2020 को इरा बीएमसी पर नया एटीएम लगाया था जिसकों अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस कटर की सहायता से काट कर एटीएम की चैस्ट में रखे लगभग 10 लाख 32 हजार रूपये निकाल कर ले गये थे।
गैंग द्वारा बडी शातिराना तरीके से सर्वप्रथम बीएमसी की बिजली की लाईन कार्टी उसके उपरान्त बीएमसी में लगे समस्त कैमरों के तार काटे उसके बाद गैस कटर से एटीएम (ATM) के बाहर लगे शटर व चैनल गेट को गैस कटर से काटा फिर गैंग के सदस्यों ने एटीएम में प्रवेश कर एटीएम के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोडा गया । फिर एटीएम को काट कर उसके अन्दर स्थापित चारों ट्रे में रखे 10 लाख 32 हजार रूपये निकाल कर ले गये ।
वारदात करने से पहले उसका करते थे अभ्यास:
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गैंग द्वारा सर्वप्रथम ऐसे एटीएम (ATM) को चुना जाता है जो कि सुनसान जगह हो तथा जहां पर बैंक द्वारा किसी भी प्रकार के सुरक्षा के प्रबन्ध नहीं किये हुये हों। गैंग के सदस्य सर्वप्रथम एटीएम (ATM) के पास जाकर वहां रैकी करते है तथा रैंकी के दौरान यह गणना कर लेते हैं कि एटीएम पर व्यक्तियों की कितनी आवाजायी है । इसके बाद गैंग द्वारा निश्चित तिथि को देर रात्रि में वारदात को अंजाम दिया जाता है।
गैंग द्वारा वारदातों को करने के लिये गैंस कटर, अन्य उपकरण खरीदे नहीं जाकर चोरी किये जाते है ताकि किसी भी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिल सके। गैंग द्वारा पहले ही तय कर लिया जाता है कि किसी भी सूरत में खाली नहीं लोटना है । यदि गैस कटर से एटीएम (ATM) नहीं कटता है तो गैंग के रादस्य मोटी चैन से एटीएम को बांध कर उसकों बोलेरो पीकअप से घसीट लेते है तथा तोंडकर चैस्ट में रखे रूपये निकाल लेते है। मोटी चैन (सांकल) लगभग 38 फुट भी इनसे बरामद की गयी हैं।
गैंग द्वारा किसी भी वारदात को करने से पहले उसका अभ्यास करते थे कि उपकरण सही रूप से काम कर रहे है । रेनवाल एटीएम (ATM) की वारदात को करने से पहले गैंग द्वारा गैंस कटर से लोहे के मोटे तवे को काटकर गैस कटर को चैक किया गया था ।