चोरी का खुलासा: एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई गई सात मोटर साइकिलें बरामद

एक शातिर वाहन चोर (Thief) गिरफ्तार, चुराई गई सात मोटर साइकिलें बरामद
एक शातिर वाहन चोर (Thief) गिरफ्तार, चुराई गई सात मोटर साइकिलें बरामद

जयपुर । जयपुर पश्चिम के चौमूं थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक शातिर वाहन चोर (Thief) को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चुराई गई सात मोटरसाइकिलें बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिनांक 05-11-2020 परिवादी रामस्वरुप सैनी पुत्र बाबूलाल सैनी , निवासी ग्राम चौप तहसील आमेर जिला जयपुर ने चौमूं थाने में एक रिपोर्ट कि 19 मई 2018 को मैं अपनी मोटर साईकिल से अपने घर चौंप से आर. के हॉस्पिटल चौमू में दवाई लेने आया था तथा मोटर साईकिल को हॉस्पिटल के सामने खड़ा करके हॉस्पिटल मे चला गया तथा, लगभग 30 मिनट बाद जब मै दवाई लेकर वापस आया तो वहां पर मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण व थानाधिकारी चौमू हेमराज सिहं के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित कर टीम को अविलम्ब त्वरित गति से शातिर वाहन चोरो (Thief) की तलाश शुरू की गई । पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले । इस पर पुलिस ने मुल्जिम सागर मल स्वामी पुत्र नन्दराम, जाति स्वामी, उम्र 23 साल, निवासी चक्रवर्तियो की ढाणी, गांव कुम्भपुरिया, थाना गोविन्दगढ़, जिला जयपुर को गिरफ्तार कर चोरी गई कुल 7 मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया । चोरी की वारदातो के संबंध मे पुलिस की पूछताछ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *