दाम्पत्य सम्मान समारोह: हरसहाय यादव के नेतृत्व में 500 दंपतियों का हुआ सम्मान ; शादी के सात वचनों का ईमानदारी से पालन ही सुखी दाम्पत्य जीवन का आधार- यादव

दाम्पत्य सम्मान समारोह (Married Felicitation Ceremony) में हरसहाय यादव के नेतृत्व में 500 दंपतियों का सम्मान किया गया।
दाम्पत्य सम्मान समारोह (Married Felicitation Ceremony) में हरसहाय यादव के नेतृत्व में 500 दंपतियों का सम्मान किया गया।

जयपुर । चौमूं के मोरीजा रोड स्थित कागलिया वाले हनुमान मंदिर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरसहाय यादव ने एक अनोखा सम्मान समारोह आयोजित (Married Felicitation Ceremony) किया जिसकी शहर में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह का आयोजन पहली बार देखा जिसमें जीवन साथी के साथ सम्मानित किया गया है। इस अनोखे सम्मान समारोह में दम्पतियों ने भी खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

दाम्पत्य सम्मान समारोह (Married Felicitation Ceremony) को संबोधित करते हुए आयोजक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व प्रधान हरसहाय यादव ने कहा कि शादी में फेरों के वक्त लिए गए सात वचनों का ईमानदारी से पालन ही सुखी दाम्पत्य जीवन का आधार है। दाम्पत्य जीवन में पति व पत्नी जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं जो जीवन की हर एक कठिनाई एक दूसरे के सहयोग से पार करते हैं। हर दंपति को फेरों के वक्त अग्नि के समक्ष लिए गए वचनों की पालना करनी चाहिए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

हरसहाय यादव द्वारा इस कार्यक्रम में 500 दंपतियों को उनकी फोटो युक्त दाम्पत्य सुख पत्र भेंट कर सम्मानित (Married Felicitation Ceremony) किया तथा आगे इसी प्रकार संपूर्ण चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 5000 से अधिक दम्पतियों को दाम्पत्य सुख पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्य व किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण दत्त शर्मा एवं चौमूं युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष बागोरिया ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन का उद्देश्य दंपतियों के यशस्वी, दीर्घायु जीवन की मंगल कामना एवं सुखद गृहस्थी जीवन की भावना के साथ जुड़ा हुआ है।

कार्यक्रम में पंडित सुदर्शन शर्मा ने फेरों के सात वचनों पर प्रकाश डालते हुए दाम्पत्य जीवन को ईश्वर का आशीर्वाद बताया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए दाम्पत्य जीवन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन खादी बोर्ड के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश स्वामी, हाडोता ने किया। कार्यक्रम (Married Felicitation Ceremony) के अंत में भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल, सचिव सुरेंद्र लाम्बा, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानंद कुमावत, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानुराम कुमावत, ओबीसी नेशनल कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सेन, पीसीसी सचिव माया असवाल, स्टेट कोऑर्डिनेटर सागर मावर, लोकेश सैनी, सचिव अरविंद जायसवाल, अमरचंद मंडावरा, एडवोकेट सुमित्रा कुमावत,

वरिष्ठ कांग्रेसी सीताराम बजाज, छीतरमल जलथूरिया, कमल सिंह यादव, डॉ हनुमान बराला, अभिषेक सैनी, आश्रम शर्मा, अभिषेक मोरदिया, कैलाश तिवारी, मुकेश लालाणी , किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मालीराम यादव, रोहिताश यादव, नरेंद्र अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य पवन वर्मा, अश्विनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *