- पुलिस में भर्ती करवाने का आश्वासन देकर ठगी (Cheated) करने वाले गिरोह का एक ओर सदस्य गिरफतार.
- पुलिस कानि. भर्ती मे ठगी (Cheated) के मास्टरमाइण्ड के अलावा 01एक अन्य आरोपी सत्यवीर यादव गिरफ्तार.
- आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल, संदिग्ध दस्तावेज व 73,700/- रुपये नकद किये बरामद.
- पुलिस कानि. के अलावा आर्मी, एलडीसी, एफर्सआई, आईटीबीपी में भर्ती के नाम पर भी करते थे ठगी (Cheated).
- अब तक 5 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार.
जयपुर । जयपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम व विराटनगर थाना पुलिस ने पुलिस में भर्ती करवाने का आश्वासन देकर ठगी (Cheated) करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, संदिग्ध दस्तावेज व 73,700 रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि अब तक ये लोग 50 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिला विशेष टीम व थाना विराटगनर द्वारा संयुन्त कार्यवाही करते हुये दिनाक 02. 11. 2020 को पुलिस कानि भर्ती मे मदद के नाम व पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी (Cheated) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के मास्टर माइंड आरोपी राजेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया था तथा गिरोह के 3 अन्य आरोपियों को दिनाक 04.11. 2020 को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल, संदिग्ध दस्तावेज व 73,700/- रुपये नकद किये बरामद है ।
करीब 50 लाख रुपये की कर चुके हैं ठगी (Cheated):
पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी (Cheated) होने के कारण अति संवेदनशील प्रकृति का होने पर अनुसंधान वृताधिकारी शाहपुरा सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया को सुपुर्द किया गया । गिरफ्तार आरोपियो से अलग अलग टीमो द्वारा गहन तफ्तीश की गई । जिससे कई तथ्य उजागर हुए है तथा गिरोह के एक और सदस्य सत्यवीर यादव पुत्र कैलाश चन्द यादव, जाति यादव, उम्र 30 साल, निवासी भालौजी, थाना कोटपूतली, जिला जयपुर को गिरफतार किया गया।आरोपी सत्यवीर यादव द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अब तक करीब 50 लाख रुपये की ठगी (Cheated) की जा चुकी है ।
रामकुमार कस्वा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूलती एवं दिनेश कुमार यादव वृताधिकारी कोटपूतली ने भी बताया कि अनुसंधान से तथ्य सामने आया कि आरोपीगणो द्वारा पुलिस में भर्ती के इच्छुक आवेदको से कोंचिग के नाम पर सम्पर्क किया जाता था ।आरोपीगणो द्वारा पुलिस विभाग में जानकारी होना बताकर अभ्यार्थियो को विश्वास दिलवाया जाता था कि आपको पुलिस में या अन्य किसी नौकरी में भर्ती करवा देगे ।
पुलिस के अलावा आर्मी, पटवारी व अन्य भर्तियो मे भी करते थे ठगी (Cheated):
गिरोह के अभियुक्तगण, अभ्यार्थियो को राजस्थान से बाहर स्थानो पर भी नौकरी दिलवाने हेतु अपने साथ लेकर जाते व अपने अन्य आरोपी साथियो को ही अधिकारी के रुप मे प्रोजेक्ट करते। आरोपी पुलिस के अलावा आर्मी, पटवारी व अन्य भर्तियो मे भी ठगी (Cheated) करते है । अब तक गिरोह के मास्टर माईण्ड सहित पांच अभियुक्तो को गिरफतार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि आरोपी गिरोह के रुप में कार्यरत है जो अपने अन्य साथियो को अलग अलग स्तर पर उच्चाधिकोरियो के रुप मे पेश कर विश्वास दिलाते है । अभ्यर्थियो को पटना, बिहार एमपी दिल्ली आदि स्थानो पर लेकर गए अब तक 10-12 पीडितो के नाम सामने आए है । अन्य पीड़ित भी सम्पर्क कर रहे है । पीडितो की संख्या बढने की संभावना है। पूछताछ मे अन्य राज्यों के रिटायर्ड व सर्विंग अधिकारियो से आरोपियो का सम्पर्क मे होना जानकारी मे आया है जिस बारे मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने अपील की है कि इस तरह की ठगी (Cheated) किसी भी छात्र के साथ हुई है तो इसकी सूचना पुलिस को देवे ताकि पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यो के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दे सके एंव इस प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके।